नागपुर रेलवे स्टेशन पर 36 लाख रुपए की सिगरेट जब्त

Cigarette worth Rs 36 lakh seized at Nagpur railway station
नागपुर रेलवे स्टेशन पर 36 लाख रुपए की सिगरेट जब्त
नागपुर रेलवे स्टेशन पर 36 लाख रुपए की सिगरेट जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य रेल नागपुर मंडल के आरपीएफ थाना के अधिकारी-कर्मचारियों ने एक बार फिर सराहनीय कार्रवाई की है। आरपीएफ थाना के अधिकारी- कर्मचारियों ने ट्रेन नंबर 08238 अंबाला बिलासपुर एक्सप्रेस से 36 लाख रुपए की सिगरेट जब्त की। यह माल अंबाला से कल्याण के लिए उक्त ट्रेन में बुक कराया गया था। कार्रवाई के दौरान ट्रेन से 15 पार्सल बोरे में 30 कार्टून के अंदर लगभग 36 हजार सिगरेट के पैकेट भरे गए थे।   सिगरेट के पैकेटों को नागपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 8 के मुंबई छोर पार्सल कार्यालय के पास अनलोडिंग पार्सल सामान से तंबाकू की गंध पर कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी इस तरह से पार्सल में सिगरेट की बड़ी खेप ले जाने की कोशिश करने वालों के इरादे पर रेलवे पुलिस ने पानी फेर दिया था। 

निगरानी रखी गई थी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी आशुतोष पाण्डेय के निर्देश पर रेलवे में पार्सल के माध्यम से प्रतिबंधित सामान की तस्करी रोकने के िलए विशेष निगरानी रखी जा रही है। 7 मार्च को आरपीएफ थाना नागपुर के आर एल मीना द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों व ड्यूटी स्टाफ को रेलवे के पार्सल सामान पर निगरानी रखने का आदेश दिया गया। इस दौरान आरक्षक दीपक पवार एवं जसवीर सिंह ने प्लेटफार्म नंबर 8 के मुंबई छोर पर पार्सल कार्यालय के पास अनलोडिंग पार्सल सामान में तंबाकू जैसी गंध आने की सूचना आरपीएफ थाना नागपुर के अधिकारियों दी। सूचना मिलने पर मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक अतुल श्रीवास्तव को घटनास्थल पर बुलाकर पार्सल सामान की संयुक्त रूप से जांच की गई। इस दौरान 15 पार्सल बोरे  में 30 कार्टून मिले। प्रत्येक कार्टून में 60 बंडल सिगरेट मिला। प्रत्येक बंडल में 20 पैकेट थे। 36000 नग गोल्ड स्टाग सिगरेट पैकेट जब्त किया गया। इसकी खुले बाजार में करीब  36 लाख रुपए कीमत बताई गई है। 

Created On :   8 March 2021 6:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story