- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- नागरिकों को फोटोयुक्त मतदाता सूची...
नागरिकों को फोटोयुक्त मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाये
कटनी: संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री धरणेन्द्र कुमार जैन ने स्वीप पार्टनर की बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाये। श्री जैन ने बताया कि युवा नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी, 2021 को या उसके पूर्व 18 वर्ष हो चुकी है किन्तु मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं है, उनके लिए निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषदों के वार्डों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग नागरिकों को नाम जुड़वाने प्रेरित करें। कॉलेज छात्रों को उच्च शिक्षा विभाग एन.एस.एस. के माध्यम से तथा सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांगजनों के नाम जुड़वाने के लिए प्रयास करे। आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं भारत संचार निगम लिमिटेड भी इससे संबंधी जागरूकता अभियान चलाये जिससे अधिक से अधिक संख्या में नागरिक मतदाता सूची में पंजीकृत हो सकें। बैठक में पचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, सामाजिक न्याय, जनसम्पर्क, आकाशवाणी, दूरदर्शन के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   10 Dec 2020 2:10 PM IST