अगस्त माह में चार गुना बढ़े कोरोना मरीज, दोगुने से ज्यादा हो रहे ठीक

Corona patients increased four times in August, more than doubled
अगस्त माह में चार गुना बढ़े कोरोना मरीज, दोगुने से ज्यादा हो रहे ठीक
अगस्त माह में चार गुना बढ़े कोरोना मरीज, दोगुने से ज्यादा हो रहे ठीक

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना मरीजों की संख्या शहर में लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 3 दिन के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो हर दिन करीब एक हजार के आस-पास नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 1 से 20 अगस्त के बीच करीब चार गुना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा दोगुना से अधिक हुआ है।  

जानकारी के अनुसार अगस्त माह में पिछले बीस दिनाें में कुल मरीजों की संख्या में 4 गुना वृद्धि हो चुकी है। इसका असर अस्पतालों पर देखने को मिल रहा है। कोरोना मरीजों के लिए बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। बड़ी संख्या में मरीज घर पर आइसोलेट होकर उपचार ले रहे हैं। जरूरत पड़ने पर ही उन्हें अस्पताल आने की सलाह दी जा रही है।
 

Created On :   21 Aug 2020 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story