पुलिस स्टेशन में वाहन नीलामी के दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई

Corona rules fluttered during vehicle auction at police station
पुलिस स्टेशन में वाहन नीलामी के दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई
पुलिस स्टेशन में वाहन नीलामी के दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई

डिजिटल डेस्क, बीड। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से महाराष्ट्र में स्थिति बदतर होती जा रही है।  बीड जिले में कोरोना संक्रमितों  की संख्या तेजी से बढ़ रही है राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार मीडिया के माध्यम से सभी लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं बावजूद इसके बीड में शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ते दिखाई दी। दरअसल शनिवार की सुबह बीड के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में वाहनों की नीलामी के कारण लोग एकत्रित हुए थे ।  नीलामी के दौरान पुलिस भूल गई कि कोरोना के इस दौर में क्या सावधानी बरतनी है।  एक टेबल पर पंजीकरण शुरू किया गया और बिना किसी नियम के प्रक्रिया आगे जारी रखी गई।   एक तरफ पुलिस  कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने पर आम जनता के खिलाफ कार्रवाई करती है जबकि खुद उनके विभाग मेंं कोरोना नियमों की अनदेखी हो रही है। जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर अब इस विभाग के  खिलाफ क्या कार्रवाई करता है इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है। 

Created On :   10 April 2021 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story