गुरुग्राम में ब्रिटेन से लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

Corona test compulsory for people returning from Britain in Gurugram
गुरुग्राम में ब्रिटेन से लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
गुरुग्राम में ब्रिटेन से लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
हाईलाइट
  • गुरुग्राम में ब्रिटेन से लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य
  • उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। गुरुग्राम के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को 8 दिसंबर के बाद यूनाइटेड किंगडम (यूके) यानी ब्रिटेन से यहां पहुंचने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य हो गया है। विभाग ने कहा कि अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यूरोपीय देश में कोरोना के नए प्रकार का पता चलने के बाद यह निर्णय लिया।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी ब्रिटेन से लौटने वाले यात्रियों से आवश्यक कोरोनावायरस दिशानिर्देशों का पालन करने और जिले में कोरोनावायरस टेस्ट करनवाने की अपील की।

विभाग ने कहा, जो लोग कोरोनावायरस टेस्ट करवाने से मना करेंगे उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, लौटे हुए रोगियों को क्वारंटीन प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में ब्रिटेन से लौटे 407 निवासियों में से अब तक 191 लोगों के सैंपल एकत्र किए गए हैं।

सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने कहा कि हमने गुरुग्राम जिले के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि अगर ब्रिटेन से लौटे ऐसे लोग उनके अस्पताल में आए हों, तो उनका संपर्क और विवरण शेयर करें। इसके अलावा विभाग जल्द ही कोरोना प्रसार को रोकने के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग लॉन्च करेगा। 

Created On :   26 Dec 2020 4:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story