- Home
- /
- दमोह आइडल-5 का ऑडिशन 16 जुलाई को
दमोह आइडल-5 का ऑडिशन 16 जुलाई को

डिजिटल डेस्क, दमोह। बुंदेलखंड की सबसे लोकप्रिय और चर्चित गायन प्रतियोगिता दमोह आइडल के पांचवें सीजन का आगाज हो गया है। इसके तहत आगामी 16 जुलाई को प्रतिभागिओं के लिए ऑडिशन राउंड रखा गया है। किशोर सुमित गौतम राजुल की स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम पूर्व के वर्षो में अपनी सफलता का इतिहास बना चुका है।
दमोह आइडल के लिए फार्म ओपन कर दिए गए हैं। गायिकी का शौक रखने वाले गणेश स्टेशनरी से फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते है। 16 जुलाई को सुबह 10 बजे से अस्पताल चौक स्थित मानस भवन में ऑडिशन राउंड शुरू होंगे। जिसमें रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करने वाले प्रतिभागियों का स्वर परिक्षण कर उन्हें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के लिए चयनित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए। चयनित प्रतिभागियों को गायकी के दिग्गजों की कसौटी पर खरा उतरना होगा। जिसके बाद कोई एक सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को दमोह आइडल सीजन 5 का खिताव अपने नाम होने का गौरव प्राप्त होगा।
Created On :   13 July 2017 8:01 PM IST