जर्जर इमारत से खतरा, गांव के मंदिर में लग रहीं कक्षाएं

Danger from dilapidated building, classes in village temple
जर्जर इमारत से खतरा, गांव के मंदिर में लग रहीं कक्षाएं
कभी भी ढहने की कगार पर जर्जर इमारत से खतरा, गांव के मंदिर में लग रहीं कक्षाएं

 डिजिटल डेस्क, कुर्हा (अमरावती)। तिवसा तहसील के मसदी में जिला परिषद की शाला है। इस शाला में गांव तथा परिसर के कई विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। शाला की पुरानी इमारत जर्जर होने से कभी भी ढहने की संभावना है। इसलिए विद्यार्थियों को गांव के मंदिर में शिक्षा दी जा रही है, ताकि विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो।  नई इमारत का निर्माणकार्य धीमी गति से चलने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नई इमारत का निर्माणकार्य पूरा किया जाए और पुरानी इमारत को ढहाने के लिए कदम उठाने की मांग शाला व्यवस्थापन समिति तथा अभिभावकों ने गट शिक्षाधिकारी एवं गट विकास अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है।

ज्ञापन में बताया कि पुरानी इमारत जर्जर होने से जान को खतरा है। स्कूल के अवकाश में बच्चे शाला परिसर में खेलकूद करते हंै। इसी तरह गांव के लोगों का भी स्कूल के परिसर से आना-जाना लगा रहता है। पुरानी इमारत काफी जर्जर होने से किसी भी समय अनहोनी होने की संभावना बढ़ गई है। इसलिए इस इमारत को पूरी तरह खाली कर दिया है और विद्यार्थियों को गांव के ही मंदिर में पढ़ाया जा रहा है, ताकि कोई जीवित हानि न हो। मसदी गांव के विद्यार्थियों का होनेवाला नुकसान टालने तथा पुरानी इमारत को ढहाना जरूरी है। यह मांग शालेय व्यवस्थापन समिति, ग्रामवासी व अभिभावकों ने गट विकास अधिकारी एवं गट शिक्षाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है।
 

Created On :   21 July 2022 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story