नप की प्रारूप प्रभाग रचना में विलंब होने से इच्छुक उम्मीदवारों में फैली निराशा

Disappointment spread among interested candidates due to delay in creation of Draft Division of NP
नप की प्रारूप प्रभाग रचना में विलंब होने से इच्छुक उम्मीदवारों में फैली निराशा
अमरावती नप की प्रारूप प्रभाग रचना में विलंब होने से इच्छुक उम्मीदवारों में फैली निराशा

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। पिछले साल दिसंबर के अंत में नगर परिषद पदाधिकारी व पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो गया। इस कारण नगर परिषद पर प्रशासक की नियुक्ति की गई। पिछले तीन माह से प्रशासक राज चल रहा है। इस दौरान प्रभाग रचना प्रारुप मंजूर हुआ और 17 मार्च तक इस संदर्भ में आपत्ति मंगवाई गई थी। लेकिन नप अधिनियम में सुधार करने के कारण पर से निश्चित हुई प्रारूप प्रभाग रचना रद्द करने का निर्णय शासन ने  लिया। आगामी 2 से 4 माह बाद नप की चुनाव होने  की संभावना से इच्छुक उम्मीदवारों में फिर से निराशा निर्माण हुई दिखाई दे रही है। 

दर्यापुर शहर में नगर परिषद चुनाव के मुहाने पर पिछले 6 माह से भाजपा, कांग्रेस, राकांपा, मनसे, प्रहार, वंचित बहुजन आघाडी, शिवसेना पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जोरशोर से तैयारी में थे। अप्रैल माह में यह चुनाव होने की संभावना रखकर दावेदार और इच्छुक उम्मीदवार जोरशोर से तैयारी में लग गए थे। लेकिन निश्चित हुई प्रारुप प्रभाग रचना रद्द करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया और चुनाव देरी से होने की चर्चा शुरु होने से अब दावेदार खामोश बैठ गए है। अब कुछ माह के लिए इच्छुकों को ऐसे ही खामोश बैठना पडेगा। 
 

Created On :   18 April 2022 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story