Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप, कहा- सहयोग दल ध्रुवीकरण की कर रहे राजनीति

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप, कहा- सहयोग दल ध्रुवीकरण की कर रहे राजनीति
  • वोटर अधिकार यात्रा में भारी संख्या में मुश्लिम समुदाय शामिल
  • हिंदू लोगों को झटका मीट खाना चाहिए
  • कांग्रेस बांग्लादेशी और रोहिंग्या के नाम जुड़वाने की कर रही कोशिश

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा महीने नहीं बचे हुए हैं। इसको लेकर राजनीति पारा हाई होता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा की। इसको लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हमला किया है। उन्होने आरोप लगाया है कि इस यात्रा में मुश्लिम समुदाय की बड़ी भागीदारी साफ तौर पर दिखाई दी और कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोग दल ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं।

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक तरफ 65 लाख लोगों के मतदाता सूची से हटाने के सवाल खड़े कर रहे है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस खुद 89 लाख लोगों के नाम कटवाने की मांग कर रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस जिन नामों को हटने के लिए कह रही है, उनमें ज्यादातर हिंदू समुदाय के लोग के नाम शामिल है। इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस बांग्लादेशी और रोहिंग्या के नाम जुड़वाने की कोशिश कर रहे है।

बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस 89 लाख हिंदुओं के वोट कटवाना चाहती है, क्योंकि उसका मकसद हर हाल में हिंदू वोटों को कमजोर करना है।"

हिंदू लोग झटका मीट खाएं

इसके पहले गिरिराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू परंपरा में बलि के समय जानवर को झटका देकर काटा जाता है। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम समुदाय का तरीका अलग होता है। वह जानवर को धीरे-धीरे काटते हैं। बीजेपी नेता ने लोगों से अपील की है कि सिर्फ वे झटका मीट की खाएं। उन्होंने कहा, "मुसलमानों को जो खाना है खाएं, लेकिन हिंदू अपने धर्म और परंपरा का पालन करते हुए झटका मीट ही अपनाएं।"

Created On :   2 Sept 2025 1:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story