Protests against Trump: भोपाल में निकली अमेरिकी राष्ट्रपति की शव यात्रा, भारत पर लगाए 50 फीसदी टैरिफ के विरोध में फूंका पुतला

भोपाल में निकली अमेरिकी राष्ट्रपति की शव यात्रा, भारत पर लगाए 50 फीसदी टैरिफ के विरोध में फूंका पुतला
  • ट्रंप के टैरिफ का भारत में जमकर हो रहा विरोध
  • भारतीय गणवार्ता पार्टी ने भोपाल में किया विरोध प्रदर्शन
  • बोर्ड ऑफिस चौराहे से लेकर ज्योति टाकीज तक निकाली सांकेतिक शवयात्रा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों में दूरियां बढ़ गई हैं। ट्रंप के इस फैसले का भारत के अलग-अलग हिस्सों में विरोध भी हो रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को भारतीय गणवार्ता पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के बोर्ड ऑफिस चौराहे से लेकर ज्योति टाकीज तक अमेरिकी राष्ट्रपति की सांकेतिक शवयात्रा निकाली।

पुतला भी जलाया

गणवार्ता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रंप का पुतला भी जलाया। पार्टी का कहना है कि ट्रंप ने भारत पर जबरदस्ती भारी भरकम टैरिफ लगाया है। शवयात्रा निकालने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की तेरहवीं के कार्ड भी बांटे गए। तेरहवीं पर लोगों को मृत्युभोज भी कराया जाएगा।

पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, 'ट्रंप ने दोस्ती के नाम पर गद्दारी की है। वह दोस्ती के नाम पर कलंक है। उसने गद्दारी की है। अमेरिका के साथ हमारे अच्छे संबंध रहे हैं। ये पाकिस्तान को आतंकवाद के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। हम 13 दिन बाद इसकी तेरहवीं भी करेंगे। मृत्युभोज भी खिलाएंगे।'

बता दें कि भारत से अमेरिका निर्यात होने वाले सामान पर ट्रंप सरकार ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है जो कि 27 अगस्त से लागू हो गया है। यह टैरिफ भारत के करीब 5.4 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट को प्रभावित कर सकता है। वहां बिकने वाले कपड़े, जेम्स-ज्वेलरी, फर्नीचर, सी फूड जैसे भारतीय प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे, जिससे इनकी मांग में 70 फीसदी तक की कमी आएगी। जबकि चीन और मेक्सिको जिन पर कम टैरिफ लगा है उनके प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी। इससे अमेरिका के मार्केट में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी कम होगी।

Created On :   2 Sept 2025 1:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story