वोटर अधिकार यात्रा: 'फूट डालो और राज करो की कूटनीति...' सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

फूट डालो और राज करो की कूटनीति... सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप
  • राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का हुआ समापन
  • सीएम सोरेन ने बीजेपी पर लगाए वोट चोरी के आरोप
  • वोट के माध्यम से देश और संविधान है बचता

डिजिटल डेस्क, पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित वोटर अधिकार का समापन हो गया है। इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की एनडीए सरकार विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) करवा कर लोगों के अधिकार छीनने का काम कर रही है। सीएम ने आगे कहा कि एनडीए सरकार 'फूट डालो और राज करो' की नीति अपना रही है।

मुख्यमंत्री ने जनसभा में बीजेपी पर राज्य सरकारों को गिराने के लिए 'वोट चोरी' और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ''बीजेपी विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।'' सीएम ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि हमारा वोट हमारे संविधान की रक्षा करने का काम करता है।

उन्होंने कहा, ''वर्षों से आदिवासी, दलित, पिछड़ा, किसान, मजदूर वर्ग को शोषण का शिकार होने को मजबूर किया गया है। मगर हमने एकजुट होकर ही शोषकों पर विजय पायी है। फूट डालो और राज करो की कुटनीति के कारण मौजूदा एनडीए सरकार देश और विभिन्न राज्यों में काबिज है। धनबल के दम पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के दम पर लोगों को, जनप्रतिनिधियों को डराने-धमकाने का यह काम करते हैं।''

सीएम सोरेन ने कहा, ''इसलिए साथियों, आज वोट चोरी की बात हो रही है। यह चोरी आज से नहीं चल रही है। बड़े भाई राहुल गांधी जी ने बहुत पहले से इसके खिलाफ मुहिम चला रखी है। आज वोट चोरी के आरोपी रंगे हाथ पकड़े भी जा चुके हैं। आपके सामने उन लोगों को पर्दाफाश किया जा रहा है।''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''ये जो वोट है, ये किसी पार्टी का नहीं है। ये वोट देश का वोट है। इस वोट के माध्यम से देश और संविधान बचता है, टूटता है. 2014 में कुछ चालाक और चतुर लोगों ने धनबल के दम पर सत्ता हासिल कर ली। 2014 से जिस तरीके से इस देश को इन लोगों ने तबाह किया है, अगर आज नहीं चेते तो फिर दोबारा आपको कभी चेतने का मौका नहीं मिलेगा।"

उन्होंने अपने भाषण में आगे कहा, ''चाहे वो नोटबंदी की बात हो, चाहे कोरोना काल की बात हो, चाहे प्राकृतिक आपदा की बात हो, मुझे लगता है आजादी के बाद जितने लोग इस देश में नहीं मरे, ये 2014 से लेकर अब तक उससे कई गुना ज्यादा लोग मारे गए। चाहे वो किसान हों, मजदूर हो। आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग के लोगों का तो कहना ही क्या है, इन पर तो युगों-युगों से शोषण होते आया है। जब जब हमने एकजुट होकर लड़ाई लड़ी है, हम विजयी हुए हैं।''

Created On :   2 Sept 2025 2:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story