राष्ट्रीय ऑनलाइन वेबीनार में मधुमेह का योग में इलाज एवं निदान पर की गई चर्चा

Discussion on treatment and diagnosis of diabetes in yoga in national online webinar
राष्ट्रीय ऑनलाइन वेबीनार में मधुमेह का योग में इलाज एवं निदान पर की गई चर्चा
मध्य प्रदेश राष्ट्रीय ऑनलाइन वेबीनार में मधुमेह का योग में इलाज एवं निदान पर की गई चर्चा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। यूथ फॉर सेवा एवं योगिराज योग केंद्र मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वधान मे 20 जुलाई को एक राष्ट्रीय बेविनार संपन्न कराया गया। बेविनार में "मधुमेह का यौगिक उपचार योग एवं रोग"  विषय पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में 117 लोगों ने भाग लिया। राष्ट्रीय बेविनार में कमला नेहरू बी.एड. कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेनू गुप्ता व बरकतउल्ला विश्वविधालय की योग विभागाध्यक्ष डॉ. साधना दोनेरिया तथा अमरकंटक विश्वविद्यालय से डॉ. जितेंद्र शर्मा व म०गा०ग्रा०वि ० चित्रकूट से डॉ. तुशारकांत शास्त्री ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए मुकेश मेहता जैन विश्व भारती विश्वविधालय लाडनू राजस्थान के सहयोग से यह बेविनार संपन्न हुआ।

बेविनार में भोपाल से यूथ फॉर सेवा के समन्व्यक अतुल विश्वकर्मा, मयूर बाजपेई, तरुण सिंह एवं अन्य स्वयं सेवकों की अहम भूमिका रही। योगिराज योग केंद्र के संस्थापक योगी अखिलेश व योगाचार्य श्रेयांश तथा अखिलेश कुमार मान्वेंद्र ,नीलेश, रावेंद्र भी सहभागी रहे।  योगी अखिलेश ने कहा कि मधुमेह जैसी बीमारियों का इलाज हम योग के द्वारा शत-प्रतिशत उपचार दे रहे हैं। अतुल विश्वकर्मा ने अपने विचारों को व्यक्त किया और कहा "हमारा उद्देश्य शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में स्वयंसेवकों की मदद से उत्कृष्ट सेवा के कार्य करना है हम प्रयासरत हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचा सके। इसके साथ ही हमारा आज की युवा पीढ़ी से आग्रह है कि हमारे साथ जुड़कर सेवा के कार्यों में सहयोग करें।

Created On :   21 July 2022 6:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story