जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दी सांत्वना निष्पक्ष जांच की मांग

जनपद पंचायत पन्ना के अंतर्गत आने वाले खजुरी कुडार ग्राम के 28 वर्षीय अनुसूचित जाति वर्ग के युवक की संदेहास्पद मौत की जानकारी मिलने पर आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक अपनी पार्टी के नेताओं के साथ खजरी कुडार गांव पहुंची और उन्होंने परिवार को ढांढस बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस पर तुरंत कार्यवाही किए जाने व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान मनीष मिश्रा, जितेंद्र जाटव, मनोज सेन, रेहान मोहम्मद, अक्षय तिवारी, इंजीनियर जीवन लाल सिद्धार्थ, प्रहलाद यादव व अनुज श्रीवास आदि लोग मौजूद रहे।
इनका कहना है
शनिवार को देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में बीच सडक पर युवक का शव मिला था जिसका सिर कुचला हुआ था। पोस्टमॉर्टम के बाद फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। बाद में मां, बहिन पिता ने मृतक की पहचान की। मृतक का देवेन्द्रनगर में पीएम करवा लिया था परिजनों की आशंका थी कि उनके सामने पीएम नहीं करवाया गया जिस पर उनके बात मानते हुए आज जिला चिकित्सालय पन्ना के पोस्टमार्टम हाउस में पीएम करवाया गया। पूर्व में मृतक का वकील के साथ विवाद होने की जहां तक बात है परिजनों के आवेदन पर इसकी पूरी जांच की जायेगी तथा कानूनी कार्यवाही की जायेगी। देवेन्द्रनगर थाने में घटना पर मर्ग कायम है और इसकी विवेचना जारी है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आऐगे उस पर कार्यवाही की जायेगी।
बी.एस. बरीबा
एसडीओपी पन्ना
मृतक के शव को थाना क्षेत्र स्थित हाईवे सडक़ स्थित ग्राम दुबहैयां से बरामद किया था सिर और चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था देवेन्द्रनगर में पोस्टमार्टम की जो रिपोर्ट है उसमें किसी भारी चीज के सिर के ऊपर से गुजरने और उससे सिर और चेहरे के कुचलने केे तथ्य सामने आए है। मृतक का कोई भी वाहन घटना स्थल अथवा आसपास नही मिला था। घटना पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही की जा रही है।
शक्ति प्रकाश पाण्डेय
थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर
Created On :   20 March 2023 2:24 PM IST