- Home
- /
- शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए...
शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तरीय दल गठित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने 25 जून को पन्ना एवं अजयगढ विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों में मतदान एवं मतगणना कार्य के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए तत्काल प्रभाव से जिला स्तरीय दल का गठन किया है। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को जिला स्तरीय दल का नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि जिला पंचायत में संलग्न मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयशंकर तिवारी को पन्ना विकासखण्ड तथा जिला पंचायत पन्ना के परियोजना अधिकारी पीयूष मिश्रा को अजयग? विकासखण्ड का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त अलग-अलग दूरभाष ओैर मोबाइल नम्बर पर प्राप्त सूचनाओं को पंजीबद्ध कर पन्ना एवं अजयगढ के नोडल अधिकारियों को प्रस्तुत करने के लिए भी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पन्ना विकासखण्ड की जानकारी के लिए स्थापित दूरभाष क्रमांक 07732-254363 के लिए उपयंत्री राजनीश कुमार जैन और अजयगढ विकासखण्ड की जानकारी के लिए स्थापित दूरभाष क्रमांक 07732-250204 के लिए उपयंत्री राकेश कुमार अरजरिया को नियुक्त किया गया है। इसी तरह पन्ना विकासखण्ड की जानकारी के लिए स्थापित इनकमिंग मोबाइल नम्बर 8319933761 के लिए पंकज शिवहरे और अजयगढ विकासखण्ड की जानकारी के लिए स्थापित मोबाइल नम्बर 8517061810 के लिए तरूण चौरसिया को नियुक्त किया गया है।
पन्ना विकासखण्ड के सांख्यकी आंकडों के संधारण के लिए विजय कुशवाहा और अजयगढ विकासखण्ड के सांख्यकी आंकडों के संधारण के लिए शरद सोनी की ड्यूटी भी लगाई गई है। उक्त कार्य के लिए पन्ना एवं अजयगढ विकासखण्ड के लिए गठित सहयोगी दल में भी 4-4 कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। पन्ना विकासखण्ड के लिए अनिल अहिरवार, संतोष जडिया, नरेन्द्र पटेल और सन्नी रिहान तथा अजयगढ विकासखण्ड के लिए प्रदीप पाण्डेय, आदर्श विश्वकर्मा, योगेश पाल और अर्पित श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में मतदान केन्द्रों से मतपत्र संबंधी किसी भी सूचना-शिकायत प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही के लिए भी 3-3 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पन्ना रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के लिए कार्यपालन यंत्री सुरेश कुमार टेकाम, उपयंत्री मनोज कुमार रिछारिया और इलियास खान तथा अजयगढ रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के लिए महाप्रबंधक एम.के. कोरी सहायक यंत्री पी.के. यादव और देवेन्द्र कुमार अहिरवार की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
Created On :   25 Jun 2022 3:48 PM IST