गेमिंग लैपटॉप: ​Dell Alienware Area-51, Aurora भारत में इंटेल कोर अल्ट्रा एचएक्स प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

​Dell Alienware Area-51, Aurora भारत में इंटेल कोर अल्ट्रा एचएक्स प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • Alienware 16X Aurora की कीमत 1,76,990 रुपए है
  • Alienware 16 Area-51 की कीमत 3,09,990 रुपए है
  • Alienware 18 Area-51 की कीमत 3,14,990 रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन कंपनी डेल टेक्नोलॉजीज (Dell Technologies) ने भारत में अपने तीन नए एलियनवेयर (Alienware) गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं, जिनमें फ्लैगशिप एरिया-51 सीरीज (Area-51 series )और ऑरोरा लाइनअप (Aurora lineup) शामिल हैं। ये सभी इंटेल कोर अल्ट्रा HX प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 50 सीरीज GPU के साथ आते हैं।

ये लैपटॉप Dell.com, डेल एक्सक्लूसिव स्टोर्स और क्रोमा, रिलायंस रिटेल, विजय सेल्स जैसे प्रमुख रिटेल पार्टनर्स और भारत भर के प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर तुरंत उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियां...

Dell Alienware गेमिंग लैपटॉप कीमत

नए लाइनअप में एलियनवेयर 16X ऑरोरा (Alienware 16X Aurora) को 1,76,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं एलियनवेयर 16 एरिया-51 (Alienware 16 Area-51) की कीमत 3,09,990 रुपए रखी गई है। जबकि, एलियनवेयर 18 एरिया-51 (Alienware 18 Area-51) की कीमत 3,14,990 रुपए तय की गई है।

Dell Alienware गेमिंग लैपटॉप की खूबियां

एलियनवेयर 18 एरिया-51 में 300Hz रिफ्रेश रेट वाला 18-इंच QHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2,560x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट और 500 निट्स ब्राइटनेस लेवल है। वहीं, एलियनवेयर 16 एरिया-51 में 240Hz रिफ्रेश रेट वाला 16-इंच QHD+ डिस्प्ले है जो कि 2,560x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है।

इन लैपटॉप्स में Intel Core Ultra 9 275HX चिपसेट के साथ 64GB तक का डुअल-चैनल DDR5 रैम दिया गया है। ये लैपटॉप्स Nvidia GeForce RTX 5090 GPU और 24GB तक का GDDR7 VRAM के साथ आते हैं।

जबकि, एलियनवेयर 16X ऑरोरा में 240Hz रिफ्रेश रेट वाला 16-इंच WQXGA एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है, जो कि 2,560x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। यह तीन चिपसेट विकल्पों में आता है, जिनमें इंटेल का कोर अल्ट्रा 5 235HX CPU, कोर अल्ट्रा 7 255HX CPU और कोर अल्ट्रा 9 275HX CPU शामिल हैं। यह 8GB GDDR7 VRAM के साथ GeForce RTX 5070 GPU तक सपोर्ट करता है। सभी मॉडल 2TB तक PCIe NVMe M.2 Gen5 SSD स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं।

एलियनवेयर लैपटॉप के कनेक्टिविटी विकल्पों में दो USB-A 3.2 जनरेशन 1 पोर्ट, एक ग्लोबल हेडसेट जैक, पावर/DC-इन, दो USB टाइप-C पोर्ट (एक थंडरबोल्ट 4.0, DP 2.1 के साथ; एक DP 2.0 के साथ), एक RJ-45 जैक और एक HDMI 2.1 पोर्ट शामिल हैं। लैपटॉप में 8-मेगापिक्सल तक का UHD वेबकैम और मल्टी-जेस्चर टचपैड सहित एलियनFX कीबोर्ड है। एरिया-51 लैपटॉप में 96Wh की बैटरी है, जबकि 16X ऑरोरा मॉडल में 90Wh की सेल है।

Created On :   19 July 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story