- Home
- /
- शव गल जाने से पोस्टमार्टम में नहीं...
शव गल जाने से पोस्टमार्टम में नहीं पता चली सकी मौत की वजह

डिजिटल डेस्क, अमरावती। हर्षराज काॅलोनी निवासी पद्माकर राऊत नामक व्यक्ति की लाश उसके ही घर के पानी की टंकी में बरामद हुई थी। मामले में तीन दिन बाद भी गुमशुदगी की शिकायत न होने से पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। रविवार की दोपहर बताया गया कि लाश पूरी तरह से गलने के चलते पोस्टमार्टम में मौत की ठोस वजह पता नहीं चल पाई है। ऐसे में पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर थाना क्षेत्र के हर्षराज काॅलोनी निवासी पद्माकर श्रीधर राऊत (54) के निवासस्थान से शनिवार की शाम परिसर में दुर्गंध फैल रही थी। लोगों ने इसकी जानकारी गाडगे नगर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहंुच जांच की तो पद्माकर के घर पर मौजूद पानी की टंकी में उनका ही शव बरामद हुआ जो पूरी तरह से गल गया था। शव की अवस्था को देखकर मौत दो से तीन दिन पूर्व होने का दावा किया जा रहा है लेकिन मामले में कोई मिसिंग रिपोर्ट न होने से पुलिस को संदेह हुआ। घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रविवार को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता चला कि शव पूरी तरह से गलने से मौत की वजह का पता नहीं चला। ऐसे में पद्माकर राऊत ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या की यह प्रश्न कायम है। फिलहाल नहीं कहाजा सकता है।
Created On :   13 Jun 2022 2:55 PM IST