- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Eid Observed with great anthusiasm by Dawoodi Bohra community
दैनिक भास्कर हिंदी: दाउदी बोहरा समाज ने आज धूमधाम से मनाई ईद

डिजिटल डेस्क,नागपुर। दाऊदी बोहरा समाज द्वारा आज ईद की नमाज अदा की गई। माहे रमजान में खुदा की इबादत के साथ लोग जिसका बड़ी बेकरारी से इंतजार कर रहे थे वह मुबारक दिन आ गया । नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की एक दूसरे को मुबारकबाद दी। ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह और खुशी देखी जा रही है। सभी मस्जिदों में रोशनाई की गई है।
पूर्व संध्या पर अदा की विदाई की नमाज
अंजुमन-ए-इज्जी के जनसंपर्क अधिकारी इकबाल हुसैन दरबार ने बताया कि ईद की पूर्व संध्या पर दाऊदी बोहरा समाज की ओर से इतवारी स्थित बदरी मस्जिद, सदर स्थित बुरहानी मस्जिद, शांतिनगर स्थित हकीमी मस्जिद तथा मंगलवारी स्थित मोहम्मदी मस्जिद में रमजान की विदाई की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुंचे। आज सुबह समाज की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हुआ। सिर-खुरमा खिलाकर ईद की खुशियां बंटी जा रही है। ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है, क्योंकि उन्हें बड़े-बुजुर्गों द्वारा ईदी दी जाती है। गरीबों को जकात का भी वितरण किया जा रहा है।
ईद किट बांटी गई
‘एक कोशिश - गरीबाें के चेहरों पर मुस्कान लाने की’ मुहिम के तहत मुस्लिम यूथ लीग नागपुर की ओर से आजाद नगर नई बस्ती टेका में गरीब व ज़रूरतमंद परिवारों को ईद किट (सेवई, शक्कर, घी, मेवा आदि) वितरित की गई। इस अवसर पर मुस्लिम यूथ लीग नेशनल कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़ुबैर खान, पूर्व पार्षद असलम खान मुल्ला, मुस्लिम लीग उत्तर नागपुर के अध्यक्ष इकबाल अहमद अंसारी, फिरोज खान, डॉ. मोहम्मद जाकिर, डॉ. जफर अहमद खान, शेख सादिक, सद्दाम अशरफी, अमजद खान, मोहम्मद इमरान, इम्तियाज अंसारी, इरशाद अंसारी, इरशाद अहमद, मुस्ताक अहमद, नासिर खान, गुलाम मुस्तफा, हदीस अली, कामिल बेग, सैयद परवेज आदि की मदद से ईद किट का वितरण किया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl