- Home
- /
- छत पर मंडरा रही मौत, दहशत में रह...
छत पर मंडरा रही मौत, दहशत में रह रहे परिवार

भास्कर न्यूज, दमोह/हटा। नवोदय वार्ड ककराई में कुछ परिवार ऐंसे भी हैं जिनके घर पर मौत मंडरा रही है और वो छत पर जाने से भी डरते हैं। ऐसा एक परिवार वाहिद खां का है, जो अपने घर की छत पर फैले बिजली के तारों के मकडज़ाल के चलते अपने घर की छत पर नहीं जा सके। छत पर चारों ओर लटके हुए तार ही तार नजर आते है, जिससे कभी भी बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है। बढ़ती विद्युत लाईनों के चलते समूचे नगर में ट्रांसफार्मरों एवं बिजली के तारों का मकडज़ाल फैला हुआ है। विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों का इस ओर कभी ध्यान नहीं गया।
शिकायत के बाद भी आज तक सुनवाई नहीं
ककराई निवासी वाहिद खान नें बताया कि करीब 7 बर्ष पहले मकान का निर्माण कराया था। उस समय विद्युत की एक मात्र केबिल डाली गई थी, लेकिन घीरे-धीरे विभाग द्वारा उसमें आसपास में कनेक्शन देकर इस बात को भूल गये कि जिस जगह से यह केबिल डाली जा रही है उसके नीचे भी किसी का घर भी है।
परिजनों का कहना है कि कभी भी हम लोगों ने अपने घर की छत पर जाकर नहीं देखा, क्योंकि छत के ऊपर से ही तारों का जाल फैला हुआ है जिसमें स्पार्किंग भी होती रहती है। इसकी शिकायत भी विभाग को कई बार दी गई, लेकिन इसका आज तक कुछ भी हल नहीं निकाला गया। बारिश के मौसम में हम परिवार के लोग अपने ही घर में दहशत भरी जिंदगी जीने मजबूर हो रहे है। इन तारों के फेले मकडज़ाल को देखनें से लगता है कि आखिर बिजली विभाग द्वारा ऐसी लापरवाही क्यों किसी के घर पर बरती गई अगर कोई हादसा घटित होता है तो इसका जिम्मेदार कौन रहेगा।
हटा के प्रभारी जेई आर के सहाय ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है कि घर की छत पर बिजली केबिल निकली है। मौका स्थल का निरीक्षण कर जो भी संभव हो सकेगा तारों की शिफ्ंटिग कराने की व्यवस्था बनाई जाएगी।
Created On :   6 July 2017 8:26 PM IST