चना फसल स्पर्धा में किसान मनोज यावले ने मारी बाजी

Farmer Manoj Yavale won the gram crop competition
चना फसल स्पर्धा में किसान मनोज यावले ने मारी बाजी
सम्मान चना फसल स्पर्धा में किसान मनोज यावले ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शासन के कृषि विभाग की ओर से ली गई चना फसल स्पर्धा में अमरावती तहसील से प्रथम स्थान पानेवाले माहुली जहांगीर के किसान मनोज यावले का जिला परिषद सभागृह में सत्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक किसान मनोज यावले ने नियोजन व व्यवस्थापन के कारण प्रति हेक्टेयर 59.12 क्विंटल चने का उत्पादन लिया था। इसके अलावा परिसर के किसानों का मार्गदर्शन कर उनके उत्पादन में भी वृद्धि करवाई थी।

प्रगतिशील किसान यावले अपने खेत में नए प्रयोग करते रहते हंै। वातावरण में आए बदलाव के मुताबिक कौनसी फसल कब लगाना आैर अपने अनुभव तथा तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल कर वह अपने खेत में उत्पादन लेते रहते हैं। इसके लिए नियोजन व व्यवस्थापन यह दोनों बातंे उत्पादन प्रक्रिया के लिए काफी महत्वपूर्ण हंै। कोई भी फसल हो, उसका अच्छा उत्पादन लेने में यावले माहिर हैं। शासन के कृषि विभाग की ओर से चलाई गई चना फसल स्पर्धा में यावले ने भाग लेकर  चना उत्पादन में अमरावती तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाल ही में उनका जिला परिषद के सभागृह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा तथा जिला कृषि विकास अधिकारी गोपाल देशमुख के हाथों शाॅल, श्रीफल व सम्मान चिह्न देकर सत्कार किया गया।

Created On :   9 July 2022 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story