बाप ने बेटी से किया रेप, मां ने 6 लोगों को बेचा

Father raped his minor daughter, mother sold to 6 people
बाप ने बेटी से किया रेप, मां ने 6 लोगों को बेचा
बाप ने बेटी से किया रेप, मां ने 6 लोगों को बेचा

डिजिटल डेस्क, भंडारा. भंडारा जिले के लाखनी तहसील के ग्राम गराड़ा में एक बाप ने अपनी 16 साल की नाबालिग बेटी का यौन शोषण किया। वहीं मां ने छोटी बेटी को 6 लोगों को बेच दिया। जिसके बाद नाबालिग बहनों ने लाखनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता का कहना है कि उसकी मां ने उसका 6 बार सौदा किया और सातवीं बार बेचने की कोशिश की। वहीं बड़ी बहन ने बाप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले में जब लाखनी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीडिताएं जिला एसपी के पास गई और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी मां वैशाली रहांगडाले और बाप रहांगडाले सहित अन्य पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को हिरासत में ले लिया है।

Created On :   3 July 2017 5:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story