- Home
- /
- भोपाल : भानपुर खंती में आग, जहरीले...
भोपाल : भानपुर खंती में आग, जहरीले धुएं से लोग परेशान

डिजिटल डेस्क,भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित भानपुर खंती में मंगलवार सुबह आग लगने से शहर ने धुएं की चादर ओढ़ ली। इसकी वजह से आस-पास रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को भानपुर खंती में कचरा डंप करने वाली जगह आग लग गई। पहले तो लोगों ने इसे धुंध समझा, लेकिन जब लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई तो पूरा माजरा समझ आया। स्थानीय लोगों के सूचना देने पर दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास करने लगी। बताया जा रहा है कि कचरे में आग लगने के बाद निकल रहे जहरीले धुएं से पूरा वातावरण प्रदूषित हो गया।
गौरतलब है कि 24 जनवरी को महापौर आलोक शर्मा ने भानपुर खंती में एक सभा के दौरान स्थानीय विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की मौजूदगी में भानपुर खंती के दरवाजे पर ताला भी लगा दिया था। महापौर आलोक शर्मा ने बताया कि खंती की 37 एकड़ जमीन पर सौराष्ट्र की कंपनी खाद बनाने का काम करेगी। जिसके लिए टेंडर हो चुका है, कंपनी कुछ सालों बाद 21 एकड़ जमीन नगर निगम को वापस कर देगी जिसमें नगर निगम भोपाल पार्क बनाएगा।
Created On :   30 Jan 2018 11:04 AM IST