पहले शराब पी फिर झगड़ा कर भाई को मौत के घाट उतारा

First drink alcohol and then fight and kill brother
पहले शराब पी फिर झगड़ा कर भाई को मौत के घाट उतारा
हत्या पहले शराब पी फिर झगड़ा कर भाई को मौत के घाट उतारा

डिजिटल  डेस्क,अमरावती।  धुलघाट रोड धारणी तहसील के सुसर्दा गांव में एक शख्स ने अपने भाई की शराब के नशे में उपजे विवाद के चलते हत्या कर दी। घटना के तीन दिन बाद मृतक की पत्नी द्वारा धारणी थाने में की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी भाई पर हत्या का मामला दर्ज किया है।  घटना के बाद आरोपी फरार बताया जाता है।

जानकारी के मुताबिक  सुसर्दा ग्राम निवासी मगनसिंह अर्जुनसिंह सूर्यवंशी आैर उसका भाई मंगलसिंह सूर्यवंशी दोनों एक ही मकान में रहते है। मगनसिंह को शराब की लत रहने से कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी गंगा का विवाद हो गया था। इस विवाद के कारण गंगा अपनी बेटी आरुशी को लेकर अपने रिश्तेदार के यहां गड़चिरोली जिले के लालाडोंगरी ग्राम चली गई थी। जबकि बेटा स्वस्तिक अपने पिता मगनसिंह के पास ही था। 25 अगस्त को मगनसिंह  अपने भाई मंगलसिंह के साथ शराब पिया।  नशे में दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया।  विवाद इतना बढ़ गया कि मंगलसिंह ने अपने बड़े भाई मगनसिंह पर लाठी से सिर पर हमला कर दिया।

 हमले में मगनसिंग सूर्यवंशी गंभीर रुप से घायल हो गया।  उसे परिसर के नागरिक व रिश्तेदारों ने सादराबाडी के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया। जहां 28 अगस्त को उपचार के दौरान मगनसिंग की मृत्यु हो गई। मगनसिंग की मृत्यु के बाद उसके रिश्तेदारो ने उसका अंतिम संस्कार  किया। मृतक की पत्नी  गंगा को घटना की जानकारी मिलते ही वह वापस अपने ससुराल सुसर्दा गांव पहुंची।  बताया जाता है आरोपी मंगलसिंह अपने भतीजे को लेकर फरार हुआ है।  मृतक की पत्नी गंगा ने धारणी थाना पहुंचकर अपने देवर मंगलसिंग सूर्यवंशी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने धारा 302,363 के तहत मामला दर्ज कर  जांच शुरू की है।

 

Created On :   2 Sept 2022 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story