- Home
- /
- अचलपुर में तृतीयपंथी पर पूर्व...
अचलपुर में तृतीयपंथी पर पूर्व पार्षद ने किया हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अचलपुर तहसील के सरमसपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत शनिवार की रात क्षेत्र के पूर्व पार्षद व उसकी पत्नी ने पड़ोस में रहनेवाली तृतीयपंती पर लोहे के पाइप से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। हमले में जख्मी तृतीयपंथी को पहले अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार पुणे में ब्यूटीपार्लर की संचालक तृतीयपंती अपने घर अचलपुर के सरमसपुरा में आई थी। इस तृतीयपंती ने अपने घर का निर्माणकार्य शुरू किया। लेकिन क्षेत्र का पूर्व पार्षद उसे निर्माणकार्य करने से रोक रहा था। जिससे इस तृतीयपंती ने अपने संगठन की विदर्भ प्रमुख निकिता को गांव बुलाया। निकिता के साथ इस तृतीयपंथी ने शनिवार को सरमसपुरा थाने में जाकर शिकायत दर्ज की थी और शाम के समय वह घर के बाहर बैठी थी। उस समय पूर्व पार्षद प्रफुल महाजन व उसकी पत्नी ने इस तृतीयपंती पर पाइप से हमला किया। अचलपुर में प्राथमिक इलाज के बाद तृतीयपंती को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सरमसपुरा की थानेदार सुलभा राऊत मामले की जांच कर रही है।
Created On :   11 July 2022 2:43 PM IST