- Home
- /
- पाचपावली फ्लाई ओवर तोड़कर बनेगा फोर...
पाचपावली फ्लाई ओवर तोड़कर बनेगा फोर लेन

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर के सबसे पुराने पाचपावली फ्लाई ओवर को शीघ्र तोड़ने की तैयारी चल रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचए) ने पाचपावली उड़ान पुल को तोड़कर नया फोर लेन पुल बनाने का डीपीआर केंद्र के सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा है। जो डीपीआर भेजा गया है, उसमें इंदोरा से लेकर उमरेड तक सड़क मार्ग का भी उल्लेख है। पूरा रास्ता फोर लेन बनेगा। आउटर रिंग रोड से उमरेड तक सड़क बनाने का टेंडर जारी हो गया है।
शीघ्र काम शुरू होने की उम्मीद
महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल (एमएसआरडीसी) ने पाचपावली फ्लाई ओवर के समानांतर और एक फ्लाई ओवर बनाने का आधारभूत प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी चर्चा कर निधि का प्रावधान करती है। राज्य सरकार जब प्रस्ताव पर विचार कर रही थी, तभी केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने इंदोरा से उमरेड तक सड़क बनाने के संबंध में डीपीआर बनाने का निर्देश एनएचए को दिया था। एनएचए ने इंदोरा से उमरेड तक फोर लेन रोड बनाने का डीपीआर सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा। डीपीआर में इंदोरा से रेशमबाग चौक तक बीच-बीच में फ्लाई ओवर बनाने का उल्लेख है। शीघ्र ही काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल पाचपावली फ्लाई ओवर से दो ही मार्ग जुड़े हैं । यह फ्लाई ओवर काफी जर्जर भी हो चुका है। इंदौरा चौक और कामठी जाने वालों के लिए भले ही सुविधाजनक हो लेकिन इस फ्लाई ओवर के नीचे के मुख्य बाजार काफी प्रभावित होते हैं।
आचार संहिता खत्म होने के बाद फैसला
इंदोरा चौक से गोलीबार चौक, वहां से अग्रसेन चौक, वहां से अशोक चौक और यहां से रेशमबाग चौक तक फ्लाई ओवर बनाया जाएगा। चुनावी आचार संहिता खत्म होने के बाद इस बारे में फैसला हो सकता है। पाचपावली फ्लाई ओवर को तोड़ा जा सकता है। इसे तोड़कर फोर लेन फ्लाई ओवर का प्रस्ताव है।आउटर रिंग रोड से उमरेड तक शीघ्र ही सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। फोर लेन बनने से शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारू होने की उम्मीद है। (चंद्रशेखर, क्षेत्रीय अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नागपुर)
Created On :   7 May 2019 2:51 PM IST