- Home
- /
- फ्रेजरपुरा के जुआ अड्डे पर छापा, 9...
फ्रेजरपुरा के जुआ अड्डे पर छापा, 9 गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शहर में जुआ बाजार का सफाया करने हेतु पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है लेकिन फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के विजय मंडले पर अब तक कई बार कार्रवाई करने के बावजूद फिर से जुए का गोरखधंधा शुरू किया जा रहा है। गुरुवार को छापामार कार्रवाई में 9 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा गया है। विशेष दल द्वारा गुरुवार को दोपहर फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के विजय मंडले के घर परिसर में छापा मारा गया। पुलिस ने आरोपी धर्मेद्र विजयकर, नितीन पाखरे, नीलेश पवार, राजेंद्र जाधव, सुनील सावरकर, राहुल जुमडे, श्याम मिश्रा, विजय मंडले व शिंदे नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 38 हजार का माल बरामद किया गया परंतु एक सप्ताह पूर्व ही इसी जगह पर छापा मारा गया था। विशेष दल ने अब तक चार से पांच बार विजय मंडले के खिलाफ छापामार कार्रवाई की है लेकिन यह अवैध व्यवसाय संचालकों की कारनामे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
Created On :   29 July 2022 1:18 PM IST