- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Hand cut off for demanding wages in Rewa, 3 accused arrested
मध्य प्रदेश: रीवा में मजदूरी मांगने पर हाथ काटा, 3 अरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर के साथ उसके मालिक ने इसलिए बर्बरता की, क्योकि उसने मजदूरी मांग ली थ्ीा। पीड़ित मजदूर का तलवार से हाथ काट दिया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सिरमौर थाना क्षेत्र के डोलमउ गांव में गणेश मिश्रा के यहां अशोक साकेत मजदूरी करता था। मजदूरी को लेकर गणेश और अशोक में विवाद था। शनिवार को अशोक ने अपने अन्य साथी के साथ मामले केा सुलझाने की कोशिश की। साथ ही देानों ने जब मजदूरी के पैसे मांगे तो गणेश ने अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर उसके हाथ पर कथित तौर पर तलवार से प्रहार किया, जिससे उसका हाथ कट गया।
इतना ही नहीं कटा हुआ हाथ भी छिपा दिया था,जिसे बाद में पुलिस ने खोज निकाला और पीड़ित को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि पीड़ित का हाथ कटने से बहुत ज्यादा रक्त बह गया है और उसकी हालत गंभीर है, मगर चिकित्सकों ने उसके हाथ को सर्जरी कर जोड़ दिया हैं। रीवा के पुलिस अधीक्षक तवनीत भसीन ने रविवार केा आईएएनएस केा बताया कि , यह घटना शनिवार की है और पुलिस ने तीन से चार घंटे के भीतर ही इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ हमले में प्रयुक्त तलवार को भी बरामद कर लिया है। भसीन ने बताया है कि इस मामले के प्रमुख आरोपी और उसके चचेरे भाईयों केा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
(आईएएनएस)
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India