- Home
- /
- रिजल्ट जल्द घोषित नहीं किया तो...
रिजल्ट जल्द घोषित नहीं किया तो विश्वविद्यालय को बम से उड़ा देंगे

डिजिटल डेस्क मुंबई। परीक्षा परिणाम घोषित होने में देरी को लेकर मुंबई विश्वविद्यालय के कालीना परिसर में कई धमकी भरे ईमेल भेजने का मामला सामने आया है। हालांकि यह ईमेल डेढ़ महीने पहले भेजे गए थे। लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है। ईमेल में कहा गया था कि स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम के रिजल्ट घोषित किए जाए अन्यथा यूनिवर्सिटी को बम से उड़ा दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस आईपी एड्रेस के जरिए यूनिवर्सिटी को ईमेल भेजे गए हैं। ताकि मामले से जुड़े आरोपियों का पता लगाया जा सके। मिली जानकारी के मुताबिक धमकी भरे ईमेल मुंबई विश्वविद्यालय के परीक्षा एवं मूल्यांकन विभाग के निदेशक को भेजे गए थे। जिसमें कहा गया है कि बीए,बीकॉम व बीएससी के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएअन्यथा यूनिवर्सिटी को बम से उड़ा दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक धमकी भरे ईमेल डेढ़ माह पहले भेजे गए थे। जिसकों लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। अधिकारी के मुताबिक काफी पहले ही स्नातक स्तर के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं।
Created On :   14 Aug 2021 5:57 PM IST