भोपाल में टीकाकरण के प्रति अपार उत्‍साह-रात 10 बजे तक एक लाख 42 हज़ार ने लगवाया टीका- वैक्सीनेशन जारी!

Immense enthusiasm for vaccination in Bhopal - one lakh 42 thousand got vaccinated till 10 pm - Vaccination continues!
भोपाल में टीकाकरण के प्रति अपार उत्‍साह-रात 10 बजे तक एक लाख 42 हज़ार ने लगवाया टीका- वैक्सीनेशन जारी!
भोपाल में टीकाकरण के प्रति अपार उत्‍साह-रात 10 बजे तक एक लाख 42 हज़ार ने लगवाया टीका- वैक्सीनेशन जारी!

डिजिटल डेस्क | भोपाल जिले में टीकाकरण महाअभियान के तहत युवाओं बुजुर्गों आदि सभी में टीकाकरण के प्रति अपार उत्‍साह देखने को मिला । सुबह से ही टीकाकरण केन्‍द्रों पर युवाओं की सोशल डिस्‍टेसिंग के साथ लम्‍बी कतारें देखी गई।

कलेक्‍टर श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि रात 10 बजे तक 922 सत्रों में एक लाख 42 हज़ार से अधिक नागरिकों ने वैक्सीनेशन करवाया है।

अनेक केंद्रों पर समाचार लिखे जाने तक टीकाकरण कार्य जारी था।उल्लेखनीय है कि भोपाल में डेढ़ लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था, उम्मीद है कि इस लक्ष्य को पहले दिन ही प्राप्त कर लिया जाएगा।

Created On :   22 Jun 2021 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story