हजारीबाग में युवक ने गर्लफ्रेंड पर हमले के बाद होटल से कूदकर दी जान

In Hazaribagh, a young man committed suicide by jumping from a hotel after attacking his girlfriend.
हजारीबाग में युवक ने गर्लफ्रेंड पर हमले के बाद होटल से कूदकर दी जान
झारखंड हजारीबाग में युवक ने गर्लफ्रेंड पर हमले के बाद होटल से कूदकर दी जान

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के हजारीबाग शहर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को होटल में बुलाकर उसपर कातिलाना हमला किया और इसके बाद खुद चौथे तल्ले से कूदकर जान दे दी। मृत युवक पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा का रहनेवाला है, जबकि उसकी गर्लफ्रेंड झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत सिमरिया की रहनेवाली है।

पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक, युवक खिरवाल नंदी हजारीबाग बस स्टैंड के पास स्थित होटल में बीते 18 सितंबर से रुका हुआ था। उसने सोमवार की शाम हजारीबाग के मटवारी स्थित एक हॉस्टल में रहने वाली अपनी गर्ल फ्रेंड को कॉल कर होटल में मिलने बुलाया था। लड़की का कहना है कि खिरवाल ने उससे होटल में जबर्दस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने शीशे का ग्लास तोड़कर उसके चेहरे पर वार दिया। उसने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया तो युवक कमरे से खिड़की से नीचे कूद गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतक की उम्र लगभग 20 वर्ष बतायी जा रहा है। लड़की बुरी तरह जख्मी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया है। हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। मामले में तफ्तीश की जा रही है।

इधर धनबाद में भी एक ऐसी ही घटना हुई है। रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) के 34 वर्षीय जवान संदीप कुमार ने बैरक की छत से कूदकर जान दे दी। बताया गया कि हरियाणा के झज्जर निवासी जवान का अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत के दौरान झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अचानक बैरक की छत से नीचे कूद गया। इसे लेकर आरपीएसएफ के इंस्पेक्टर दिनेश मणि तिवारी ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Sept 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story