IND vs PAK: 'सर तन से जुदा...', भारत-पाक मैच को बैन करने की मांग पर नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

सर तन से जुदा..., भारत-पाक मैच को बैन करने की मांग पर नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
  • भारत-पाक मैच को लेकर सियासत तेज
  • नितेश राणे ने शिवसेना (यूबीटी) पर साधा निशाना
  • उद्धव ठाकरे पर जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर देश की सियासत उबाल पर है। विपक्ष से इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दल शिवसेना (यूबीटी) ने भारत-पाक मैच को बैन करने की मांग की है। इस लेकर अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने तल्ख प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके जब सांसद लोकसभा में चुनकर आते हैं तो हरा गुलाल उड़ाया गया। पाकिस्तान जिंदाबाद मनाया गया। अभी उद्धव ठाकरे कहीं भी जाते हैं तो जय श्री राम के नारे नहीं लगते, अल्लाह हू अकबर के नारे लगते हैं।

नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर साधा निशाना

नितेश राणे ने कहा, "जब सर तन से जुड़ा होने के नारे लगते हैं तब उद्धव खान को फर्क नहीं पड़ता है? उसने तो हिंदुओं की बात ही करनी बंद कर दी है। कल अगर इंडिया पाकिस्तान का मैच होगा तो ये लोग बुर्का पहनकर पाकिस्तान के बगल में सर तन से जुदा बैठे होंगे।"

बता दें, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 सितंबर को मैच खेला जाएगा। इस मैच पर बैन लगाने के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने मांग की थी। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार से मांग की थी कि अगर मैच नहीं बंद हो सकता तो कम से कम इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को सभी प्लेटफॉर्म पर बंद कर दिया जाए।

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने किया था हमला

मालूम हो कि इस साल 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलाम के बैसरन घाटनी में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया था। इस फैसले पर सरकार का कहना था कि खून और पानी साथ साथ नहीं बह सकते। वहीं, उद्धव ठाकरे की पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो ये मैच भी नहीं होना चाहिए।

इसके अलावा खेल मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत को एशिया कप में दूसरी टीमों के साथ खेलने से नहीं रोका जाएगा। साथ ही कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय मैच नहीं खेला जाएगा।

Created On :   26 Aug 2025 2:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story