बढ़ रहा खतरा, 2 दिन में कोरोना से 3 की मौत

Increasing danger, 3 died of corona in 2 days
बढ़ रहा खतरा, 2 दिन में कोरोना से 3 की मौत
नागपुर बढ़ रहा खतरा, 2 दिन में कोरोना से 3 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पिछले सप्ताह भर में कोरोना संक्रमण की गति तेज हुई है। नागपुर जिले में 18 प्रतिशत तक संक्रमण दर पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित मंगलवार की अपेक्षा कम यानी 130 पाए गए। मंगलवार को 157 मरीज मिले थे। दो दिन में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है। दो की मेडिकल अस्पताल में मृत्यु हुई। दोनों को गंभीर बीमारियां थी। एक महिला की निजी अस्पताल में मौत हुई। हालांकि डेथ अॉडिट कमेटी की मुहर लगने के बाद ही इसे आधिकारिक माना जाएगा।

एक अप्रैल को शहर में सिर्फ 22 कोरोना मरीज थे। 12 दिन में कोरोना संक्रमण की गति छह गुना बढ़ी है। नागपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 544 पहुंच गई है। 510 क्वारेंटाइन हैं, जबकि 34 अस्पतालों में उपचार ले रहे है। कोरोना बाधितों की संख्या धरमपेठ जोन से सर्वाधिक सामने आ रही है। इस जोन में 69 सक्रिय मरीज हैं। धरमपेठ जोन में रामदासपेठ की एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मृत्यु हुई है। 
 

Created On :   13 April 2023 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story