- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- संबल योजना के लंबित प्रकरणों का 31...
संबल योजना के लंबित प्रकरणों का 31 जुलाई तक सत्यापन के निर्देश
डिजिटल डेस्क, उमरिया। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में पंजीकृत मजदूरों के प्रकरणों के सत्यापन के लिए गत वर्ष एक जुलाई से 30 सितम्बर तक अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान पात्र पाये गये हितग्राहियों के प्रकरणों के भुगतान स्वीकृत या आदेश संबल पोर्टल पर अपलोड किये गये थे। इन प्रकरणों में अनुग्रह सहायता के प्रकरण सत्यापन के समय हितग्राही की मृत्यु हो जाने के कारण पोर्टल पर निरस्त कर दिये गये थे। श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने संबल योजना के अनुग्रह सहायता के निरस्त किये गये प्रकरणों के सत्यापन के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि सभी कलेक्टर संबल योजना में अनुग्रह राशि के लिए हितग्राही की मौत के कारण अमान्य किये गये प्रकरणों को चिन्हित करके उनका 31 जुलाई तक सत्यापन करायें। सत्यापन में जो प्रकरण भुगतान योग्य पाया जाय उसमें श्रम विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र जारी कर संबल पोर्टल पर अपलोड करायें। जिससे पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिया जा सके।
Created On :   27 July 2020 4:32 PM IST