मानव तस्करी रोकना जरूरी, कार्यशाला में मार्गदर्शन

It is necessary to stop human trafficking, guide in the workshop
मानव तस्करी रोकना जरूरी, कार्यशाला में मार्गदर्शन
चंद्रपुर मानव तस्करी रोकना जरूरी, कार्यशाला में मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण, मुंबई के निर्देशानुसार, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय, जिला बाल संरक्षण प्रकोष्ठ, स्वास्थ्य विभाग, टाटा ट्रस्ट, सिटी पुलिस स्टेशन और चंद्रपुर जिला विधि सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में वीरांगनाओं प्रशिक्षित करने कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस अवसर पर जिला विधि सेवा प्राधिकरण सचिव सुमित जोशी, संबोधन ट्रस्ट अध्यक्ष राज काछोड़े, धनंजय तावड़े, डॉ. आशीष बारबडे, टाटा ट्रस्ट, शैलेश जगताप, पुलिस उप-निरीक्षक उपस्थित थे। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधि सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष कविता बी. अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला विधि  सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमित जोशी ने 2 जुलाई को रेड लाइट एरिया, गौतम नगर, चंद्रपुर में जिला विधि सेवा प्राधिकरण के तहत राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण (मानव तस्करी और व्यक्तियों और यौन शोषण की शिकार) योजना पर मार्गदर्शन किया।  संबोधन ट्रस्ट के अध्यक्ष राज कचौड़े ने संबोधन ट्रस्ट के माध्यम से वीरांगनाओं को दी जाने वाली मदद के बारे में बताया। धनंजय तावड़े ने मानव तस्करी की रोकथाम और उपचारात्मक उपायों पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अधिवक्ता एम.बी. अस्रेट ने किया।
 

Created On :   5 July 2022 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story