- Home
- /
- झारखंड: हजारीबाग में टैंकर ने...
झारखंड: हजारीबाग में टैंकर ने चेकपोस्ट पर कांस्टेबल को कुचला, मौत

- झारखंड: हजारीबाग में टैंकर ने चेकपोस्ट पर कांस्टेबल को कुचला
- मौत
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड-बिहार सीमा पर हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरदाहा चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को एक गैस टैंकर ने कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
मृतक जवान का नाम सहदुल अली है। वह झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद का रहने वाला था। बताया गया कि वह चेकपोस्ट पर पिकअप वैन की जांच कर रहा था। इसी दौरान पीछे से धनबाद से गया की ओर जा रहे टैंकर उसे कुचलते हुए पिकअप वैन से टकरा गया। हादसे के बाद चेकपोस्ट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। इस वजह से जीटी रोड लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रहा।
घटना की सूचना मिलने के बाद बरही के डीएसपी नजीर अख्तर, चौपारण थाना प्रभारी शंभु ईश्वर मौके पर पहुंचे। कांस्टेबल को कुचलने वाले टैंकर को जब्त कर लिया गया है, जबकि ड्राइवर फरार हो गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   24 Sept 2022 8:00 PM IST