कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए हमार फगुआ हमार परिवार के तहत घर में ही होली एवं फगुआ मनानें की जिला शांति समिति की अपील!

कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए हमार फगुआ हमार परिवार के तहत घर में ही होली एवं फगुआ मनानें की जिला शांति समिति की अपील!
कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए हमार फगुआ हमार परिवार के तहत घर में ही होली एवं फगुआ मनानें की जिला शांति समिति की अपील!

डिजिटल डेस्क | उमरिया जिला शांति समिति ने जिले के नागरिकों से होली का त्यौहार शांति एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है। जिला शांति समिति ने हमार फगुआ हमार परिवार के नारे लेकर अपने परिवार के साथ होली मनाने की अपील की है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि फगुआ के दिन सुबह 7 बजे से सायं 7 बजे तक शराब का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा किंतु भांग की दुकानें खुली रहेगी। शांति समिति की बैठक में पूर्व विधायक अजय सिंह, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, सीएमओ एस के गढपाले, कमाण्डेंट होमगार्ड , जिला आबकारी अधिकारी, शंभू खट्टर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, राजेश शर्मा, रतन खण्डेलवाल, संतोष गुप्ता, मेंहदी हसन उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में होली के अवसर पर ट्राफिक व्यवस्था, पानी की समुचित पूर्ति, प्रकाष एवं साफ-सफाई व्यवस्था आदि बनाए जाने के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमार फगुआ हमार परिवार के साथ होली मनानें की समझाईश दी। उन्होने कहा कि होली मे जुलूस नही निकलेगा । होलिका दहन रात्रि 9 बजे तक ही हो सकेगा। जबरन चंदा वसूली, हरे भरे वृक्षों को काटने तथा पानी का दुरूपयोग प्रतिबंधित रहेगा। जिला मुख्यालय स्थित यातायात थानें में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।

सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी फायर बिग्रेड तैयार रखेंगे। कंट्रोल रूम में एंबुलेंस की व्यवस्था तथा जिला चिकित्सालय में आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था रखी जाएगी। बैठक में सदस्यों ने होली को सुरुचिपूर्ण ढंग से मनाने की जन-जन से अपील करते हुए कहा है कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाए रखने के लिए हरे-भरे वृक्षों को ना काटा जाए और ना ही जबरिया काष्ठ को आग के सुपुर्द कर सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया जावें। इसी तरह किसी से जबरिया चन्दा न उगाया जाए। ट्रकों और वाहनों को रोककर भी चन्दे की वसूली ना की जाए।

होलिका दहन के समय इस ओर विषेष सतर्कता बरती जाए कि होलिका दहन बिजली एवं टेलीफोन के तारों और खम्भों के नीचे न हो और ना ही डामर की सड़क पर हो। सदस्यों ने अपील की है कि किसी पर जबरदस्ती या किसी के मना करने पर रंग आदि ना डाला जाए। इस पर्व पर आपस में ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। सदस्यों ने होली पर्व आपसी भाईचारे और सद्भाव तथा शालीनता पूर्वक मनाने की अपील की। होली पर्व की शुभकामनाएं जिलावासियो को दी गई।

Created On :   27 March 2021 8:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story