किरीट सोमैया शिवसैनिकों की सहनशीलता की परीक्षा न लें

Kirit Somaiya dont test the endurance of Shiv Sainiks
किरीट सोमैया शिवसैनिकों की सहनशीलता की परीक्षा न लें
शिवसेेना जिला प्रमुख ने दी चेतावनी  किरीट सोमैया शिवसैनिकों की सहनशीलता की परीक्षा न लें

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  भाजपा नेता किरीट सौमया द्वारा शिवसेना पार्टी प्रमुख व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का माफिया के रूप में उल्लेख करने से शिवसैनिक संतप्त हो गए हैं। उनके इस वक्तव्य का शिवसेना अमरावती जिला शाखा की ओर से विरोध जताते हुए कहा गया कि किरीट सौमया शिवसैनिक की सहनशीलता की परीक्षा न ले अन्यथा उन्हें अपने तरीके  से जवाब दिया जाएगा। ऐसी चेतावनी शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने दी है।

सुनील खराटे ने कहा है कि राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट करने के बाद भाजपा नेता किरीट सौमया ने एक टि्वट करते हुए शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे यह माफिया है, ऐसा कहा है। किरीट सौमया के इस वक्तव्य से शिवसैनिक संतप्त हो गए है। शिवसैनिकों ने इस वक्तव्य का निषेध करते हुए सौमया को सबक सिखाने की चेतावनी दी है।  शिवसैनिकों का कहना है कि उनके पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे काफी शांत और संयमशील व्यक्ति है। उन्होंने अब तक द्वेषभावना से कोई आरोप नहीं लगाए गए है। साथ ही असंवैधानिक भाषा का भी इस्तेमाल नहीं किया है। फिर भी भाजपा नेता किरीट सौमया आए दिन उत्तेजित वक्तव्य कर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर आरोप लगा रहे हैं। आगे से ऐसा कोई वक्तव्य किया तो सौमया को बख्शा नहीं जाएगी।
 

Created On :   9 July 2022 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story