महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनेगी लाडली बहना योजना: प्रभारी मंत्री
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानो कांवरे ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित विभाग के अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर अधिकाधिक संख्या में पात्र महिलाओं का आवेदन दर्ज कराना सुनिश्चित करें। लाड़ली बहना योजना सामाजिक क्रांति के साथ-साथ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का बेहतर माध्यम भी बनेगी। प्रभारी मंत्री श्री कावरे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में योजना की प्रगति के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी विभागवार लक्षित वर्ग के परिवार की महिलाओं को भी आवेदन करने के लिए प्रेरित करें। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पुलिस विभाग द्वारा ग्राम सडक़ सुरक्षा समिति, आजीविका मिशन द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं, वन विभाग द्वारा तेंदूपत्ता श्रमिकों, कृषि विभाग द्वारा किसानों, बिजली कम्पनी द्वारा उपभोक्ता वर्ग की महिलाओं को योजना के बारे में अनिवार्य रूप से अवगत कराएं। नगरीय क्षेत्र में महिलाओं को लाभ के लिए वार्डवार चिन्हांकन के निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री श्री कावरे ने कहा कि लाड़ली बहना योजना मुख्यमंत्री श्री चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए पूरी टीम निरंतर सक्रिय रहकर निर्धारित लक्ष्य और कार्ययोजना अनुसार अपेक्षित कार्यवाही करें। विभागीय अधिकारी स्वप्रेरणा व नवाचार के माध्यम से भी कार्य की प्रगति में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि समय सीमा तय कर निर्धारित तिथि तक शत प्रतिशत कार्य पूर्णता के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। जिला पंचायत सीईओ प्रत्येक दिवस जनपद पंचायत सीईओ व मैदानी अमले से संवाद कर ग्रामीण क्षेत्र में कार्य की
प्रगति की समीक्षा करें। समग्र के ई-केवायसी कार्य के लिए पैसा मांगने की शिकायत पर टीम भेज कर सत्यापन कराएं और शिकायत सही पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाए। महिलाओं को भी नि:शुल्क आवेदन प्रक्रिया व ई-केवायसी के लिए जागरूक करें। शिविरों का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार के लिए भी निर्देशित किया गया। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने योजना के तहत अब तक की प्रगति व गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शाहनगर विकासखण्ड में महिलाओं के सर्वाधिक ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए गए हैं। जिले में 1 लाख 40 हजार से अधिक महिलाओं को इस योजना में लाभांवित करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके अनुरूप आवेदन की अंतिम तिथि के पूर्व ही आवेदन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने प्रत्येक दिवसवार योजना की प्रगति व क्रियान्वयन के बारे में अवगत कराया। साथ ही बैंक में डीबीटी व आधार लिंकेज का पृथक काउन्टर स्थापित करवाने की जानकारी दी। दुर्गम व पहाड़ी क्षेत्रों में वाहनों से महिलाओं को शिविर स्थल तक लाने व लगभग 70 ग्राम पंचायतों के शैडो एरिया के बारे में जानकारी दी। जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय ने बताया कि शुरूआती दो दिवस में कुछ समस्याओं के बाद अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग से अब निरंतर कार्य में प्रगति हो रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, वन मण्डल अधिकारी उत्तर गर्वित गंगवार, वन मण्डल अधिकारी दक्षिण पुनीत सोनकर, उपसंचालक पीटीआर रिपुदमन सिंह भदौरिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   5 April 2023 11:30 AM IST