- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Liquor trader killed tigress and 2 cubs
दैनिक भास्कर हिंदी: शराब के कारोबारी ने बाघिन और 2 शावकों को मार डाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अवैध शराब का कारोबार चलता रहे, इसलिए ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प की एक बाघिन और दो शावकों की हत्या कर दी गईै। इसे साजिश के तहत क्षेत्र में महुआ शराब का अवैध कारोबार करने वाले तीन ग्रामीणों ने अंजाम दिया है। इस संबंध में पकड़े गए आरोपियों ने वन-विभाग के पास अपराध भी कबूला है। आरोपियोंं में कोंडेगांव निवासी सूर्यभान गोविंद ठाकरे (60), श्रावण श्रीराम मडावी (47) व नरेंद्र पुंडलिक दडमल (49) शामिल हैं। इस घटना ने ताड़ोबा के बाघोंं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सड़ा-गला शव मिला
लॉकडाउन के कारण इन दिनों ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प बंद है। 10 जून को ताड़ोबा के मोहर्ली (बफर जोन) वन परिक्षेत्र के सीताराम पेठ बीट के संरक्षित वन कक्ष क्र.956 के नाले में सड़ी-गली अवस्था में एक बाघिन का शव मिला था। परिसर की छानबीन करने पर फिर 14 जून को बाघिन के दो शावकों के भी शव उसी अवस्था में मिले थे। वहीं दो बंदर भी मृत अवस्था में पाए गए थे।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
मोहर्ली के आरएफओ मून के अनुसार उक्त सभी आरोपी कोंडेगांव खेत में महुआ शराब निकालने का काम करते हैं। अवैध शराब का कारोबार रुके नहीं, इसलिए उन्होंने शराब निकालने के बाद सड़वे पर विषाक्त पदार्थ (थिमेट) डाल दिया, ताकि उसे सुअर खा कर मर जाएं और सुअर को खाने से बाघ मर जाएं। जिस परिसर में घटना हुई है, उधर अक्सर बाघ घूमते रहते हैं, जिससे अवैध कारोबारियों को खतरा बना रहता है। बाघों के कारण आरोपियों के कारोबार पर असर पड़ता है। आरोपी के बयान लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
इस तरह लगा सुराग
बाघिन, शावकों व लंगूरों के अंग जांच के लिए हैदराबाद की प्रयोगशाला में भेजे गए। प्राथमिक दृष्टि से बाघिन व दो शावकों की मृत्यु विष प्रयोग से होने के संदेह पर वन विभाग ने जांच शुरू की। बुधवार को कोंडेगांव निवासी सूर्यभान ठाकरे, श्रावण मडावी व नरेंद्र दडमल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने घटना को अंजाम देेने की बात कबूल की ।
कार्यप्रणाली पर सवाल
यह गंभीर मामला सामने आने के बाद ताड़ोबा प्रबंधक व वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। ताड़ोबा व परिसर में वन विभाग की टीम नियमित गश्त करती है, फिर भी बाघिन व उसके शावकों के शव सड़ने-गलने तक कैसे पता नहीं चल पाया। दूसरी ओर शराब बंदी वाले चंद्रपुर जिले के ताड़ोबा परिसर में बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब निकाली जाती है, फिर भी वन विभाग सोया रहता है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी : शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से, छुट्टियाें में की गई कटौती
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के एक ही बिल्डिंग से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में सारी का हर सातवां और फ्लू का हर सोेलहवां मरीज कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 11 और पॉजिटिव, कोरोना मरीज हुए 1076
दैनिक भास्कर हिंदी: दो महीने के लिए एनएच-7 बंद ' जबलपुर से नागपुर की दूरी 70 किमी बढ़ी - वन्य जीवों ,के लिए बनाए जा रहे 10 अंडर पास