ट्रेड डील को लेकर बैकफुट पर तो आए ट्रंप!: लेकिन भारत-पाक सीजफायर पर क्रेडिट लेने से नहीं थक रहे, अब PM मोदी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर क्रेडिट लेने से थक नहीं रहे हैं। हाल ही में एक संबोधन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने की बात को फिर से दोहराया है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से बात की थी और उसी के बाद युद्ध जैसी स्थिति टल गई।"
यह भी पढ़े -कृति खरबंदा के करियर का 'जादुई अनुभव', 'शादी में जरूर आना' ने बदल दी जिंदगी
ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर फिर लिया क्रेडिट
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैं भारत के साथ व्यापारिक समझौता कर रहा हूं। मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बेहतरीन संबंध है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और उनसे सच्चा लगाव रखता हूं। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी अच्छे इंसान हैं। वे कहते हैं उनके पास एक 'फील्ड मार्शल' हैं, जो बहुत बहादुर योद्धा हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने सुना कि दोनों देशों के बीच झड़प में सात विमान गिराए गए हैं। ये दोनों परमाणु ताकतें हैं। मैंने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और कहा कि हम आपसे ट्रेड डील नहीं कर सकते क्योंकि आप पाकिस्तान के साथ युद्ध की तैयारी में हैं। फिर मैंने पाकिस्तान को भी यही बात कही। दोनों ने कहा कि हमें लड़ने दीजिए, लेकिन मैंने दोनों को समझाया।"
यह भी पढ़े -विजेंदर सिंह बर्थडे स्पेशल एक नौकरी का पीछा करते-करते बन गए ओलंपिक मेडलिस्ट, इतिहास रचकर बने यूथ आइकन
ट्रंप-मोदी के बीच 3 बार हो चुकी बात
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच तीन बार बातचीत हो चुकी है। सबसे पहले ट्रंप ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बधाई दी थी। इसके बाद दूसरी बार ट्रंप ने गाजा शांति समझौते के दौरान पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की। वहीं, तीसरी बार दिवाली के अवसर पर ट्रंप ने पीएम मोदी को बधाई दी थी। लिहाजा, ट्रंप और मोदी के बीच यह बातचीत गर्मजोशी बनाए रखने के लिए एक ठोस व्यापार समझौता के तौर पर देखी जा रही है। भारत की ओर से बताया गया है कि इस पर वार्ता जारी है। वहीं, अमेरिकी पक्ष ने कहा कि बातचीत सार्थक रही है, लेकिन कुछ प्रमुख मुद्दों पर सहमति अभी तक नहीं बन पाई है।
Created On :   29 Oct 2025 3:01 PM IST













