मादक पदार्थों की तस्करी का गिरोह: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने ब्राजील पुलिस की ड्रग माफियाओं पर की गई कार्रवाई पर चिंता जाहिर की, एक दिन में 64 लोगों की मौत 81 अरेस्ट

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने ब्राजील पुलिस की ड्रग माफियाओं पर की गई कार्रवाई पर चिंता जाहिर की, एक दिन में 64 लोगों की मौत 81 अरेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने ब्राजील में पुलिस कार्रवाई में एक दिन में 64 लोगों की मौत पर चिंता जाहिर की है। यूएन ने पुलिस के इस अभियान को लेकर कहा कि गरीब समुदायों के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस अभियानों के घातक नतीजों की चिंता पैदा करने वाली प्रवृत्ति को और बढ़ाती है, उन्होंने ये भी कहा कि इससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा बल प्रयोग पर गंभीर सवाल खड़े करती है। संयुक्त राष्ट्र ने ब्राजील सरकार से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों के पालन की अपील की है और इस घटना की तेज और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा है

पुलिस अभियान को लेकर ब्राजील सरकार ने कहा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक ताकतवर गैंग कोमांडो वेरमेल्हो (रेड कमांड) को निशाना बनाया गया है,ये गिरोह रियो में अपना प्रभाव और नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश में जुटा था।

ब्राजील पुलिस की ये कार्रवाई रियो डी जनेरियो के दो गरीब इलाकों में ड्रग तस्करों और माफियाओं पर हुई। जिसमें 64 लोगों की मौत हुई, जबकि 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार इन इलाकों में 2,500 पुलिसकर्मी ड्रग तस्करों वाले गिरोह के खिलाफ अभियान में शामिल थे। मारे गए लोगों में चार पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

रियो के गवर्नर क्लॉडियो कास्त्रो ने कॉम्प्लेक्सो दा पेन्हा और कॉम्प्लेक्सो दो अलेमाओ के करीब चलाए गए अभियान को इतिहास में सबसे बड़ा अभियान बताया। आपको बता दें ब्राजील का रियो डी जनेरियो एक लोकप्रिय पर्यटन सेंटर है, ड्रग तस्करी और पुलिस रेड यहां आम बात है, लेकिन इस क्षेत्र में कई गरीब बस्तियां बसी हुई है। जहां मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा अवैध नेटवर्क है।


Created On :   29 Oct 2025 8:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story