अमेरिका: शटडाउन को लेकर ट्रंप सरकार व कांग्रेस पर बढ़ा दबाव, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा सैनिकों का लटका वेतन जल्द मिल जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में कई दिनों से जारी शटडाउन से ट्रंप सरकार अब दबाव में है। यूएस में जारी शटडाउन से सेना के सैनिकों को वेतन नहीं मिल रहा है। शटडाउन को लेकर ट्रंप प्रशासन व कांग्रेस पर बढ़ते दबाव के बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बड़ा बयान सामने आया है, वेंस ने साफ तौर पर कहा है कि इस सप्ताह के अंत तक सैन्यकर्मियों को वेतन मिल जाएगा। उपराष्ट्रपति ने भले ही वेतन मिलने की बात कही हो, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि मिलने वाले वेतन के पैसे का सरकार इंतजाम कहां से और कैसे करेगी।
अमेरिका में कई दिनों से जारी शटडाउन लगातार गंभीर होता जा रहा है और अब लाखों अमेरिकियों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है क्योंकि सरकार द्वारा दी जाने वाली खाद्य सहायता कभी भी बंद हो सकती है। अमेरिका में जारी संघीय सरकारी शटडाउन का असर अब अधिक दिखने लगा है।
आपको बता दें इससे पहले अमेरिकी ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट ने नेवादा दौरे के दौरान कहा यूएस परमाणु हथियारों की निगरानी करने वाली एजेंसी राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन (एनएनएसए) ने अपने 1,400 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है।
कर्मचारियों को मिले नोटिस में कहा गया है कि वे 30 दिन या उससे कम समय के लिए बिना वेतन के लीव पर रहेंगे। केवल वे ही कर्मचारी काम पर रहेंगे जो जीवन रक्षा, संपत्ति सुरक्षा या संचालन के समापन से जुड़े अहम जिम्मेदारियों पर कार्यरत हैं। आपको बता दें कि अमेरिकी सरकार बीते 1 अक्टूबर से बंद है। डेमोक्रेट और रिपब्लिकन में स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी को लेकर राजनीतिक विवाद जारी है।
राइट ने कहा इस दौरान 400 अति जरूरी अफसर व ठेके पर काम कर रहे हजारों लोग भी ड्यूटी पर कार्यरत बनें रहेंगे और अपनी अपनी जिम्मेदारी सुचारू रूप से निभाते रहेंगे। राइट ने परमाणु भंडार पूरी तरह सुरक्षित होने का भरोसा दिलाते हुए कहा हम हर किसी की नौकरी बचाने और परमाणु हथियारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे हैं। ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा शटडाउन की वजह से कुछ वाणिज्यिक रिएक्टरों के परीक्षण में देरी हो सकती है। इसकी कड़ी आलोचना करते हुए डेमोक्रेट सीनेटर एड मार्की ने कहा कि परमाणु सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को रोकना बेहद खतरनाक है। सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी जा सकती।
ट्रंप प्रशासन ने फरवरी में एनएनएसए के कई कर्मचारियों को हटा दिया था, लेकिन सुरक्षा पर उठे सवालों के बाद फैसला पलटा गया था। एलन मस्क के नेतृत्व में सरकारी दक्षता विभाग ने उस टाइम पर हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी। इसका सबसे अधिक असर टेक्सास के अमरिलो में स्थित पैंटेक्स प्लांट पर पड़ा था, जहां परमाणु हथियारों को फिर से जोड़ा जाता है।
Created On :   29 Oct 2025 9:01 AM IST












