नई जलापूर्ति योजना का कार्य महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के जिम्मे

Maharashtra Jeevan Pradhikaran will take up the task of new water supply scheme
नई जलापूर्ति योजना का कार्य महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के जिम्मे
नई जलापूर्ति योजना का कार्य महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के जिम्मे

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राज्य की नई जलापूर्ति योजना का कार्य अब महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (MJP ) संभालेगी।  देश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री बबनराव लोणीकर ने नागपुर महानगरपालिका की नई जलापूर्ति योजना का काम महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (MJP) के पास स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार के अटल अमृत अभियान के तहत नागपुर NMC में नई जलापूर्ति योजना का काम शुरू किया गया है। इस निर्णय के पीछे नागपुर महानगरपालिका की बड़ी नाकामयाबी बताई जा रही है। पिछले दो साल से NMC के पास योजनाओं का काम सौंपा गया था, लेकिन वह काम शुरू करने में विफल रही। आखिरकार सरकार ने उक्त काम MJP को सौंपने का निर्णय लिया। 

काम स्पीड से होगा
हमारे मुंबई ब्यूरो के अनुसार, मंगलवार को मंत्रालय में नागपुर NMC की नई जलापूर्ति योजना के संबंध में मंत्री लोणीकर और नागपुर के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में बैठक हुई। लोणीकर ने कहा कि नागपुर शहर की नई जलापूर्ति योजना का काम महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के पास सौंपने पर यह काम तेज गति से हो सकेगा। इसके लिए NMC को महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण को निधि देनी पड़ेगा। उन्होंने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण MJP को टेंडर प्रक्रिया, तकनीकी मान्यता समेत सभी मंजूरी लेने और योजना का काम जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।  मंत्रालय में आयोजित बैठक में नागपुर की महापौर नंदा जिचकार, विधायक सुधाकरराव देशमुख, अनिल सोले, मिलिंद माने, सुधाकर कोहले, NMC आयुक्त अश्विन मुद्गल, मुख्य अभियंता व उपसचिव चंद्रकांत गजभिये, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (नागपुर) के मुख्य अभियंता विजय जगतारे आदि मौजूद थे।

NMC ने 6 बार निकाली थी निविदा 
अनधिकृत-अधिकृत बस्तियों व झोपड़पट्टियों में जलापूर्ति के लिए वर्ष 2016 में यह योजना लाई गई थी। शहर के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में इन योजनाओं के माध्यम से जलापूर्ति करने की योजना थी, लेकिन योजना की निविदा निकालने में NMC ने 2 साल लगा दिए। योजना के लिए महानगरपालिका ने 283 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया था, जबकि एमजेपी ने 226 करोड़ में इसे बनाने की तैयारी दर्शाई। मनपा ने 2016 से अब तक 6 बार निविदा निकाली। लेकिन मूल प्रकल्प की अपेक्षा 35 से 40 प्रतिशत ज्यादा दर निविदा आई। ठेकेदारों की लॉबी के कारण योजना के काम की निविदा NMC के पास योग्य दर पर नहीं आई। फलत: NMC इस योजना पर काम नहीं कर पाई। बैठक में मंत्री बबनराव लोणीकर ने कहा कि NMC से यह योजना नहीं बन रही है। इसे ध्यान में रखते हुए 227 करोड़ में डेढ़ साल में अमृत योजना पूरी करने का निर्देश एमजेपी को दिए हैं। MJP ने नागपुर पेरी अर्बन जलापूर्ति योजना 2 साल में पूरी की है। हाल में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने इसका उद्घाटन किया है। जलापूर्ति मंत्री बबनराव लोणीकर और नागपुर के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने एमजेपी को युद्धस्तर पर योजना के लिए आवश्यक कागजात तैयार कर काम शुरू करने का निर्देश दिया। 

शहर सीमा से सटे इलाकों को फायदा 
हाल में हुडकेश्वर, नरसाला समेत कुछ इलाके शहर सीमा यानी नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत शामिल हुए हैं। इन्हें अब तक ग्रामपंचायत जलापूर्ति करती थी। अब यह इलाके NMC सीमा क्षेत्र में हैं। नॉन नेटवर्क एरिया नहीं होने से यहां टैंकर भेजने पड़ते हैं। अब इन इलाकों में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण जलापूर्ति करेगी। अमृत योजना अंतर्गत इन इलाकों में जलापूर्ति के लिए करीब 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 
-सचिन द्रवेकर, जनसंपर्क अधिकारी, ओसीडब्ल्यू 

Created On :   31 Jan 2018 10:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story