Maharashtra News: महाराष्ट्र के 12वीं स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर, परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ी

महाराष्ट्र के 12वीं स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर, परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ी
फडणवीस सरकार ने परीक्षा आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। नई तारीख के मुताबिक छात्र 20 अक्टूबर, 2025 तक फॉर्म जाम कर सकते हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश की फडणवीस सरकार ने परीक्षा आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। नई तारीख के मुताबिक छात्र 20 अक्टूबर, 2025 तक फॉर्म जाम कर सकते हैं। यह फैसले इसलिए लिया गया कि राज्य में ज्यादा बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी। इसकी वजह से 12वीं के छात्रों को परीक्षा आवेदन भरने में दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए राज्य परीक्षा मंडल ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे को कॉल पर निर्देश दिए थे।

बारिश बनी मुसिबत

राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं, मराठवाड़ा, नासिक, सोलापुर, अहिल्यानगर समेत कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि होने के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने के अंतिम तारीख आज यानी 30 सितंबर, 2025 है। इसके चलते कई विद्यार्थियों ने तय तारीख पर फॉर्म नहीं भरा है। इसी वजह से तारीखों में बदलाव किया गया है।

बाहरी पद्धति के लिए भी बढ़ाई तारीख

डिप्टी सीएम के निर्देशों पर शिक्षा मंत्री ने तुरंत राज्य परीक्षा मंडल के प्रमुख शरद गोस्वामी से संपर्क किया और आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाने के निर्देश जारी किया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया। इसके साथ ही बाहरी पद्धति से परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए भी राहत दी गई हैं। उनके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर, 2025 तय कर दी है। वहीं, नए परीक्षा केंद्र बनाने के लिए आवेदन स्वीकार करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2025 कर दी गई हैं।

Created On :   30 Sept 2025 4:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story