अमरावती जिले में कई परिवार उठा रहे हैं एक से ज्यादा राशन कार्ड का लाभ

Many families in Amravati district are taking advantage of more than one ration card
अमरावती जिले में कई परिवार उठा रहे हैं एक से ज्यादा राशन कार्ड का लाभ
अव्यवस्था अमरावती जिले में कई परिवार उठा रहे हैं एक से ज्यादा राशन कार्ड का लाभ

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिला आपूर्ति विभाग द्वारा अमरावती जिले के करीब 3 लाख राशन कार्ड धारकों से आवश्यक दस्तावेज व अन्य जानकारियां मांगी गई थीं। मकसद था, जरूरतमंदों तक खाद्य सुरक्षा कानून के तहत उनके अधिकार का राशन पहुंना सुनिश्चित करना। जांच के दौरान पता चला है कि करीब 15 हजार राशनकार्ड धारक हंै जो अन्य स्थानों से भी राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हंै। 

जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत यह जांच शुरू की गई थी। प्रशासन का कहना था कि कई अपात्र कार्डधारक सरकारी योजना का लाभ उठा रहे है। जिससे जरूरतमंद नागरिकों तक सहायता नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे लाभार्थियों की छंटनी के उद्देश्य स उनकी आर्थिक स्थिति, पारिवारिक स्थिति तथा परिवार में कमानेवाले  सदस्यों की जानकारी मांगी गई थी। साथ ही सभी लाभार्थियों के आधारकार्ड नंबर भी मांगे गए थे।  आधारकार्ड के यूनिक नंबर को  राशनकार्ड से लिंक किए जाने पर पता चला कि जिले में कई लाभार्थियों द्वारा न केवल अमरावती जिले बल्कि जिले और राज्य के बाहर भी राशन कार्ड बनवाए गए हंै। माना जा रहा है कि अब प्रशासन ऐसे लाभार्थियों के राशनकार्ड रद्द करने की कार्रवाई कर सकता है। यही नहीं दोपहिया वाहन धारकों तथा नौकरी पेशा लोगों के भी  कार्ड रद्द किए जा सकते हंै।


 

Created On :   9 Feb 2022 8:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story