केसलाघाट के पास बस-ट्रक की टक्कर में अनेक यात्री घायल

Many passengers injured in bus-truck collision near Keslaghat
केसलाघाट के पास बस-ट्रक की टक्कर में अनेक यात्री घायल
दुर्घटना केसलाघाट के पास बस-ट्रक की टक्कर में अनेक यात्री घायल

डिजिटल डेस्क, मूल (चंद्रपुर)। मूल से चंद्रपुर की ओर जा रही बस और चंद्रपुर से मूल आ रहे ट्रक के बीच टक्कर होने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि, मूल से एस.टी. बस क्र. एम एच 40 एक्यु 744 चंद्रपुर की ओर जा रही थी, जबकि चंद्रपुर से ट्रक क्र. सी.जी 04 आईएफ 6255 मूल की ओर आ रहा था। इस बीच  केसलाघाट के नजीक सोमवार शाम करीब 5.30 बजे दोनों में आमने-सामने टक्कर हुई। इसमें कुछ लोग घायल होने की जानकारी मिली है। बस चालक के दोनों पैरों को गंभीर जख्म होने से उन्हें चंद्रपुर भेजा गया है।  मूल पुलिस ने अन्य घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा है। खबर लिखे जाने तक घायलों के नामों का पता नहीं चल सका था। मामले की जांच मूल पुलिस कर रही है।

Created On :   5 July 2022 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story