पथ विक्रेता योजना से सुश्री पारो के परिवार को मिला संबल "कहानी सच्ची है"!

पथ विक्रेता योजना से सुश्री पारो के परिवार को मिला संबल कहानी सच्ची है!
पथ विक्रेता योजना से सुश्री पारो के परिवार को मिला संबल "कहानी सच्ची है"!

डिजिटल डेस्क | भोपाल मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना अभावों में जीवन व्यतीत कर रहे परिवारों को संबल देने में कारगर साबित हुई है। सुश्री पारो सिलाई का कार्य कर परिवार के पालन पोषण में सहयोग करती थी पर सिलाई के काम से भी परिवार का भरण पोषण बमुश्किल से ही हो पाता था। फिर उन्हें मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना का पता चला और योजना का लाभ लिया। अब उनके परिवार का खर्चा अच्छे से चल रहा है। यह सच्ची कहानी बयां की है विकासखंड फन्दा के ग्राम सरवर निवासी सुश्री पारो मरावी ने। सुश्री पारो बताती है कि मैं पहले सिलाई का काम करती थी पर फिर भी ज्यादा लाभ नहीं मिलने के कारण परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कतें आती थी।

मुझे मेरे परिचित द्वारा मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के बारे में जानकारी दी गई। मैने लक्ष्मी आजीविका स्व सहायता समूह के माध्यम से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया और मुझे बैंक द्वारा मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत रूपये 10 हजार की राशि व्यवसाय आरंभ करने के लिए दी गई। मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना की राशि मिलने के बाद मैंने स्वयं की चाय-नाश्ते के साथ ही किराने की दुकान भी लगाई। अब इस दुकान में मेरी अच्छी इनकम हो रही है और परिवार का पालन पोषण भी अच्छे से हो रहा है। सुश्री पारो मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद करते हुए कहती है कि शासन की ऐसी योजनाएं हमारे जैसे लोगों के लिए बहुत सहारा बन रहीं हैं।

Created On :   28 July 2021 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story