पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार बोले,इस सरकार की नींद देखकर कुंभकर्ण भी आत्महत्या कर लेता

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार बोले,इस सरकार की नींद देखकर कुंभकर्ण भी आत्महत्या कर लेता

डिजिटल डेस्क,नागपुर। महाविकास आघाड़ी सरकार के एक साल के कार्यकाल को निराशाजनक ठहराते हुए पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि यह सरकार जल्द ही गिर जाएगी। उन्होंने कहा-सरकार को गिराना हमारा एजेंडा नहीं है। लेकिन उसकी गलतियां ही उसे गिरा देगी। विविध मामलों में सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस सरकार की नींद देखकर तो कुंभकर्ण भी आत्महत्या कर लेता। आर्थिक मामले में केवल केंद्र सरकार को दोष देना ठीक नहीं है। तेलंगाना जैसे राज्यों के मुख्यमंत्री भी केंद्र को लेकर इस तरह आरोप नहीं लगाते हैं जो राज्य सरकार की ओर से लगाया जाते रहता है। शनिवार को पत्रकार क्लब में पत्रकार वार्ता में मुनगंटीवार बोल रहे थे।

68 हजार करोड की सहायता
मुनगंटीवार ने दावा किया कि राज्य सरकार को विविध मामलों में एक वर्ष में केंद्र सरकार से 68 हजार करोड की आर्थिक सहायता मिली है। जीएसटी का लाभ उचित अनुपात में सभी राज्यों को मिल रहा है लेकिन महाराष्ट्र सरकार केवल केंद्र पर उंगली उठाते रहती है। कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से कहा था कि वह जनकल्याण की योजनाओं के लिए कर्ज उठाए। उस कर्ज का ब्याज चुकाने की गारंटी भी केंद्र सरकार दे रही थी। लेकिन राज्य सरकार इस बात पर अड़ी रही कि वह कर्ज नहीं उठायेगी। कोरोना काल में सभी राज्यों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। विकाय कार्य,योजनाएं भी प्रभावित हुए हैं। लेकिन महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति अब भी इतनी है कि वह सही नियोजन करके विकास कार्य कर सकती है। दिक्कत यह है कि यहां की सरकार नागरिकों के मामले में तो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने का बहाना बताती है पर संकट काल में ही मंत्री के लिए कार खरीदने, न्यायाधीशों के लिए चष्में खरीदने की योजना में विलंब नहीं करती है। राज्य मंत्रिमंडल के 43 में से 38 मंत्रियों ने व्यक्तिगत कार्य के लिए कर्ज लिए हैं। पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सदस्य विकास महात्मे, भाजपा के शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके, विप सदस्य गिरीश व्यास, विधायक कृष्ष्णा खोपडे, विधायक मोहन मते उपस्थित थे।

Created On :   28 Nov 2020 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story