- Home
- /
- बायोमीट्रिक पद्धति से मनपा ने किया...
बायोमीट्रिक पद्धति से मनपा ने किया हॉकर्स का सर्वे, 2120 को पहचान पत्र

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा क्षेत्र के व्यवसाय करनेवाले हॉकर्स का मनपा ने मोबाइल एप द्वारा बायोमीट्रिक पद्धति से सर्वेक्षण किया है। शहर के कुल 3 हजार 432 हॉकर्स का सर्वे का काम पूरा हुआ है। इनमें से मात्र 2021 हॉकर्स ने व्यवसाय से संबंधित आवश्यक कागजात मनपा के पास जमा किए। उन्हें अब पहचान पत्र वितरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जानकारी के अनुसार अमरावती मनपा क्षेत्र में व्यवसाय करनेवाले हॉकर्स के लिए मनपा ने हॉकर्स जोन नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इन व्यवसायियों का पिछले दिनों मोबाइल एप द्वारा बायोमीट्रिक पद्धति से सर्वेक्षण किया गया।
शहर के 3432 हॉकर्स का सर्वेक्षण हुआ है और उसमें से 2120 हॉकर्स ने अपने कागजात मनपा कार्यालय में जमा किए हैं। इन हॉकर्स को पहचान पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। हर हॉकर्स को प्रत्यक्ष मोबाइल पर संपर्क कर उन्हें पहचान पत्र दिया जा रहा है। किंतु प्रत्यक्ष स्थिति देख अनेक हॉकर्स के मोबाइल बंद बताए जा रहे हैं। सर्वेक्षण के बाद जिन हॉकर्स ने अपने कागजात पेश किए हंै। उन्हें शहर अभियान व्यवस्थापक कार्यालय, होटल ग्रेस इन के पीछे, मनपा के जोन नंबर 2 के कार्यालय में जाकर अपना पहचानपत्र ले जाने का आह्वान किया गया है। शेष हॉकर्स जिनका सर्वेक्षण हुआ है, किंतु कागजात उन्होंने जमा नहीं किए, ऐसे हॉकर्स से अपने कागजात जोन नं.2 के कार्यालय में 30 दिन के भीतर जमा करने का आह्वान मनपा की ओर से किया गया है।
Created On :   9 July 2022 5:26 PM IST