मनपा की अंतिम मतदाता सूची 16 को होगी घोषित 

Municipals final voter list will be declared on 16
मनपा की अंतिम मतदाता सूची 16 को होगी घोषित 
इंतजार मनपा की अंतिम मतदाता सूची 16 को होगी घोषित 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा अंतर्गत आनेवाले 33 प्रभागों के प्रारूप मतदाता सूची मेंं खामियां दूर करने के बाद चुनाव आयोग की मान्यता मिलने पर मनपा शनिवार  9 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची घोषित करनेवाली थी। किंतु इस तारिख में बदलाव कर अब अंतिम मतदाता सूची 16 जुलाई को घोषित होगी। चुनाव आयोग की ओर से मनपा को अंतिम मतदाता सूची घोषित करने को लेकर यह आदेश शुक्रवार काे प्राप्त हुए। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा मनपा को भेजे गए पत्र मेंं कहा गया है कि मुंबई और राज्य के अनेक हिस्से में फिलहाल चल रही मूसलाधार बारिश के कारण मनपा की अंतिम मतदाता सूची घोषित करने की तारीख अब 16 जुलाई कर दी गई है। 

उल्लेखनीय है कि मनपा ने 33 प्रभागों की प्रारूप मतदाता सूची जून महीने में घोषित की थी। इस सूची में अनेक प्रकार की खामियां पाई गईं। कुछ प्रभागों में एक ही परिवार के कुछ सदस्यों के नाम एक प्रभाग में आैर कुछ सदस्यों के नाम दूसरे प्रभाग में डाले गए थे। इसके अलावा चार वर्ष पूर्व मृत लोगों के नाम भी इस प्रारूप मतदाता सूची में समाविष्ट थे। इस तरह की अनेकों खामियां इस प्रारूप सूची में रहने की कुल 265 शिकायतें मनपा को रविवार 3 जुलाई तक मिली थीं। इन शिकायतों का निवारण कर मनपा ने अंतिम मतदाता सूची तैयार कर शुक्रवार 8 जुलाई को अंतिम मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को भेजना तय हुआ था। किंतु इससे पहले ही चुनाव आयोग का पत्र मनपा को प्राप्त हुआ। जिसके अनुसार अब अंतिम मतदाता सूची शनिवार 9 जुलाई की बजाय 16 जुलाई को घोषित की जाएगी।

   
 

Created On :   9 July 2022 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story