कांक्रीट के ढेर पर पौधे लगाने का प्रयास

nagpur in trying to plant saplings on a concrete pile
कांक्रीट के ढेर पर पौधे लगाने का प्रयास
लोगों ने जताई आपत्ति कांक्रीट के ढेर पर पौधे लगाने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत संतरानगरी में शुरू सीमेंट की सड़कों के निर्माणकार्य में कई तरह की खामियां उजागर हो चुकी हैं। अब इन चमचमाती सीमेंट की सड़कों के बीच तैयार डिवाइडरों में कांक्रीट का मलबा भरकर कांक्रीट के ढेर पर पौधे उगाने का प्रयास किया जा रहा है। दक्षिण नागपुर में करीब 13 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन संजूबा हाईस्कूल के पास से बसवेश्वर चौक, उदय नगर चौक सड़क पर तैयार डिवाइडरों पर पिछले कुछ दिनों से कांक्रीट का मलबा भरा जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय नागरिकों ने आपत्ति जताई है। इससे पहले भी इसी तरह की घटनाओं से ठेका कंपनियों की मुनाफाखोरी उजागर हो चुकी है। खास बात यह है कि इस तरह के उदाहरण शहर के उन इलाकों में सामने आ रहे हैं, जहां से अक्सर वीआईपी-वीवीआईपी मूवमेंट होता है। इसी इलाके में विधायक अभिजीत वंजारी का निवास है।

मिट्‌टी भरनी थी
सूत्रों के मुताबिक सड़क के कुछ हिस्से में गट्‌टू लगाने व क्षतिग्रस्त डिवाइडरों को पूर्ववत करने का काम शेष है। साथ ही पौधारोपण के लिए संजूबा स्कूल के सामने बने डिवाइडर में पिछले कुछ दिनों से कांक्रीट का मलबा भरा जा रहा है। इसी तरह महालक्ष्मी नगर चाैक-हुड़केश्वर रोड व शहर के कई हिस्सों में तैयार सीमेंट की सड़कों के बीच बने डिवाइडरों में पत्थर व कांक्रीट का मलबा भरा गया है। ठेके के मुताबिक इन डिवाइडरों को उपजाऊ मिट्‌टी से भरा जाना चाहिए था।

मार्च तक बनानी थी सड़क, अब भी जारी है निर्माणकार्य : वर्ष 2019 में नागपुर महानगर पालिका के लोक निर्माण विभाग द्वारा फेस-2 के तहत 13 करोड़ की लागत से संजूबा हाईस्कूल से बसवेश्वर चौक तक, अपेक्षा इलेक्ट्रॉनिक से अयोध्या नगर टी-पाइंट तक व सिद्धेश्वर सभागृह से राजकमल चौक तक सीमेंट की सड़क तैयार करने का ठेका पी.के. नगरारे नामक ठेकेदार को दिया गया था। ठेके के मुताबिक मार्च-2022 तक उक्त सभी सड़कें तैयार करनी थीं। सड़क निर्माण कार्य के दौरान अपरिहार्य कारणों से अपेक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स से अयोध्या नगर टी-पाइंट तक की सड़क का निर्माण कार्य स्थगित कर दिया गया। इसके बावजूद तय समय पर यह प्रकल्प पूर्ण नहीं हो सका है। 


 

Created On :   1 July 2022 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story